Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोट बंदी तो बहाना है मकसद अमीरों को बचाना हैः सिद्दिकी

नोट बंदी तो बहाना है मकसद अमीरों को बचाना हैः सिद्दिकी

2016-12-02-3sspjs-skcfzनगर के ठा. बीरी सिंह काॅलेज के मैदान पर गरजे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी
टूंडला, फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा पर चुटकी भी ली। इतना ही नहीं उन्होंने सपा के अंदर हुए चाचा-भतीजे के झगड़े को राजनैतिक करार दिया।
बुधवार को नगर के ठा. बीरी सिंह कॉलेज के मैदान पर बसपा का भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी थे। श्री सिद्दिकी का काफिला दोपहर सवा 12 बजे कॉलेज के मैदान पर पहुंचा। जहां क्षेत्रीय विधायक व पार्टी प्रत्याशी राकेश बाबू एडवोकेट ने मुख्य अतिथि का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं अन्य अतिथियों को अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिद्दिकी ने कहा कि आठ नवंबर की रात को नोट बंद करने के बाद प्रधानमंत्री जापान चले गए। जिन लोगों के घरों में शादियां थीं। वह लोग परेशान होकर इस बैंक से उस बैंक के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। नोट बंदी होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। उनकी मौत के जिम्मेदार कौन हैं? यह प्रधानमंत्री को बताना चाहिए। प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री अपनी बात कहते हुए रो देते हैं। वह जनता को क्या हंसी दे पाएंगे। आतंकवाद, काला धन और भ्रष्टाचार का खात्मा हो ऐसा बीएसपी भी चाहती है लेकिन भाजपा इनमें से कोई भी काम नहीं कर सकी। ऊपर से जो लोगों की जेब में था, वह भी बैंक में जमा करवा दिया। इस दौरान उन्होंने सपा पर भी जमकर व्यंग्य बाण छोड़े। एमएलसी सुनील चित्तौड़ ने कहा कि बसपा जो कहती है वह करती है। भाजपा केवल लोगों को बरगलाने का काम करती है और कुछ नहीं। सम्मेलन में कवि हाशिम फीरोजाबाद ने राजनीति पर काव्य पाठ कर बसपा का गुणगान किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर कोर्डिनेटर डा.ज्ञान सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विश्वदीप सिंह, प्रताप सिंह बघेल, संघरत्न सेठी, जुल्फिकार भुट्टो, हेमंत मौर्य, आजाद सिंह, खालिद नसीर, महेन्द्र सिंह आदि मंच पर मौजूद रहे।