Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ई-पशु चिकित्सा के कैम्प में दी जानकारी

ई-पशु चिकित्सा के कैम्प में दी जानकारी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। CSC E-Governance India Ltd के द्वारा कानपुर नगर के अन्तर्गत गौशाला सोसाइटी, भौती में ई-पशु चिकित्सा के कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 30-35 ग्रामीणों ने चिकित्सक से डिजिटल प्रक्रिया से अपने जानवरों की बीमारी के बारे में व उसके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही आगे भी इसी प्रक्रिया से बीमारी का इलाज कराने की बात कही।
ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों को फायदा होता है। इस प्रकार के आयोजन एक निश्चित समय अंतराल पर होते रहने चाहिए। इस दौरान कैम्प में पशु चिकित्सक डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के कई सवालों के उत्तर देकर ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान भी किया।
कैम्प में कानपुर गौशाला सोसाइटी के प्रबन्धक विजय पाण्डेय, अजय सिंह, जिला प्रबंधक संदीप आर नाईक शामिल रहे।
इस दौरान कैम्प में CSC सेण्टर के संचालक सियाराम पाल, अनिरुद्ध विश्वकर्मा, सुमित कुमार, अलोक पाल उपस्थित थे।