Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षा देने आयी दो महिला परीक्षार्थी हुई बीमार

परीक्षा देने आयी दो महिला परीक्षार्थी हुई बीमार

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में महात्मागांधी बालिका विद्यालय में टेट की परीक्षा देने आयी दो महिला परीक्षार्थी बीमार होने से विद्यालय प्रशासन में हडकम्प मच गया। मौके पर 108 की एम्बुलेन्स के साथ जिला अस्पताल में चिकित्सक भी छात्राओं के उपचार के लिए परीक्षा केन्द पहुचे।
रविवार को नगर के कई विद्यालयों में टेट की परीक्षा देने के लिए हजारों परीक्षार्थी आये हुए थे। जिसमें लगभग 700 परीक्षार्थी नगर के महात्मागाॅेधी बालिका इ0 कालेज में परीक्षा दूसरी पारी में दे रहे थे। उसी दौरान टूण्डला से आयी महिला परीक्षार्थी कु0 अमरीश पुत्री प्रतापसिंह, दूसरी छात्रा दिव्या बीमार हो गयी। छात्राओं की हालत खराब होता देख परीक्षा केन्द्र में हडकम्प मच गया। उसी दौरान निरीक्षण के लिए विद्यालय में आयी डीआईओएस रितू गोयल ने डालय 108 की एम्बुलेन्स को छात्राओं के उपचार के लिए अस्पताल भेजने के लिए बुलवायी। लेकिन कुछ समय बाद महिला परीक्षार्थीयों को होश आ गया। वही सीएमएस डा0 आर के पाण्डे ने अस्पताल के फीजिशयन चिकित्सक डा0 मनोज कुमार को बीमार छात्राओं को देखने के लिए वि़द्यालय भेजा। जहां उनका प्राथमिक उपचार भी किया गया।