Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » बिटिया बचाओ अभियान को मिला 101 वकीलों का साथ

बिटिया बचाओ अभियान को मिला 101 वकीलों का साथ

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बिटिया बचाओ अभियान से बेहद प्रभावित होकर अभियान के माध्यम से आने वाले कन्या-भ्रूण हत्या व छेड़छाड़ के मामलों में प्रतिवादी पक्ष/आरोपियों के विरूद्ध पूर्ण निःशुल्क सशक्त पैरवी करने की घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं की संख्या का आंकड़ा शतक पार कर गया है। घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं की संख्या बढ़कर अब 101 हो गई है। इन अधिवक्ताओं में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के पांच पूर्व अध्यक्ष व 6 पूर्व सचिव के साथ-साथ एक महिला अधिवक्ता भी शामिल हैं। इन सभी अधिवक्ताओं ने पर्यावरणविद भवतोष मिश्र द्वारा शुरू किये गये बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये यह भी कहा है कि वह बेटियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे।
अधिवक्ताओं के इस निर्णय से कन्या-भ्रूण हत्या व छेड़छाड़ के उन आरोपियों के लिये मुश्किल पैदा होगी जो अपने विरूद्ध लचर पैरवी का लाभ उठा लेते थे, साथ ही अपने अधिकारों से अनभिज्ञ बेटियां भी अपने विधिक अधिकार जान अपने शोषण के विरूद्ध आवाज उठा सकेंगी। बिटिया बचाओ अभियान को आश्चर्यजनक रूप से मिले अधिवक्ताओं के व्यापक समर्थन की समाज के विभिन्न वर्गों में सराहना हो रही है। गौरतलब है कि 2011 की जनगणना के आंकड़े के मुताबिक जिले में 1000 पुरूषों पर 865 महिलायें हैं। प्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों में टाॅपटेन की सूची में जिला शामिल है।
घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्रपाल तिवारी, पूर्व सचिव युवराज शर्मा, पूर्व सचिव लक्ष्मीकांत सारस्वत, पूर्व सचिव चै. वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सचिव बालकृष्ण उपाध्याय, मुन्नासिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, रघुवीर सिंह गौतम, शिवकुमार शर्मा, शशिरंजन द्विवेदी, दीपक जोशी, सुनील शर्मा, राघवेन्द्र पांडे, मनोज आर्य, बासुदेव माहौर, अरविन्द वशिष्ठ, लोधी मुकेश, कपिल मोहन गौड़, मुकेश चतुर्वेदी, ममता कौशिक, रामकुमार मिश्र, प्रदीप कुमार शर्मा, राजेश गौतम, नारायण शर्मा, सन्तोष कुमार पचैरी, मुनेश बघेल, वीरेश कुमार शर्मा, मुकेश पाल सिंह जादौन, राकेश कुमार सिंह, मनीष कौशिक, अजीत कुमार उपाध्याय, अनुज कुमार, कृष्ण गोपाल शर्मा, कृष्ण कुमार चैधरी, राजेश शर्मा, राजीव कौशिक, मुकेश कुमार पचैरी, चै. बच्चूसिंह, यतेन्द्र कुमार शर्मा, हीरेश कुमार, लोकेन्द्र कुमार तौमर, राजीव कुलश्रेष्ठ, हरीश कुमार दीक्षित, राहुल पाठक, डी. के. भारद्वाज, अनुज तिवारी, पुनीत कुमार अग्निहोत्री, गजेन्द्र सिंह शामिल हैं।