Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमित गर्ग बने आॅल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष

अमित गर्ग बने आॅल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष

बैठक में संगठन के जुझारू साथियों को सांसद बनवाने पर किया मंथन
कहा-केंद्र सरकार ने नहीं सुनी निवेशकों के मन की बात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सुभाष तिराहा स्थित जैन मंदिर सभागार में आॅल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप ने की। बैठक में आगरा के प्रदेश अध्यक्ष एससी जैन, प्रदेश संरक्षक रैपुरिया, फिरोजाबाद जिला संरक्षक डा. निजामुद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डा. निजामुद्दीन ने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र सरकार किसी भी प्रकार से निवेशक के मन की बात नहीं सुनना चाहती है। ना ही सेवी व लोढ़ा कमेटी कोई स्पष्ट जानकारी दे रहे, अतः अब निवेशकों व एजेंट को ,खुलकर होने वाले चुनावों में अपना विरोध जताना होगा। सचिव नवीन विद्यार्थी ने कहा आये दिन ग्राहकों द्वारा एजेंट को भुगतान के लिये परेशान किया जाता है जिसमें कि निवेश की कोई भी गलती नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष श्री जैन ने अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताया कि अब निवेशक व एजेट में एकजुट होकर अपने संगठन के जुझारू साथियों को सांसद बनवाना होगा। क्योंकि हमने राज्य के अनेक सांसदों को ज्ञापन देखकर देख लिया। सेवी के खिलाफ धरना प्रदर्शन व अन्य संघर्ष भी किये कुछ नहीं हुआ। इस दौरान निवेश व एजेंट के बआग्रह पर व जिला संगठन की मांग पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमित गर्ग को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पाल सिंह तोमर ने निवेशेकों के शीघ्र भुगतान के लिये हर प्रकार के संघष में साथ देने की बात कही। बैठक में श्रीलाल शर्मा, रामचरन, राजेश निषाद, अखिलेश दिवाकर, मिथुन, हरीशंकर, मुरारीलाल, श्यामपवाल गुप्ता, कैलाश बाबू, नरेश सिंह, मनीराम, मान सिंह, शशीकांत, आनंद भारती, रफीक अब्बासी, खुर्शीद, मुबीना बेगम, शारदा देवी, श्रीदेवी, मन्जू, सुषमा, महारानी देवी, राजकुमार शाक्य, रामजीलाल कुशवाह, मनोज कुमार, रामेश्वर दयाल उपस्थित रहे। संचालन उपाध्यक्ष अखिलेश दिवाकर ने किया।