Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने घोषित किये वार्ड प्रभारी

कांग्रेस ने घोषित किये वार्ड प्रभारी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा है कि आज शहर की स्थिति बद से बदतर है। जनता नगर पालिका के कारनामों को समझ गई है। चेयरमैन, सांसद, विधायक तीनों प्रतिनिधि हाथरस में भारतीय जनता पार्टी के रहे। विधानसभा के चुनावों में भाजपा विधायक द्वारा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की बढ़ोतरी को लेकर उसके समाधान हेतु जनता को आशान्वित किया और विधायक बने, लेकिन स्थिति जस की तस रही। जनता को केवल बहकाने का काम किया गया, यही नहीं नगर पालिका द्वारा चुनाव में भी चूना लगाने का काम किया गया है। हमारे शहर में जो चूने का छिड़काव होता है वह इसलिए होता है कि गंदगी खत्म हो, शहर स्वच्छ लगे और उसकी जगह मार्बल के पाउडर का छिड़काव हो रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शहर कांग्रेस कमेटी शीघ्र जिलाधिकारी को भी एक पत्र देगी और इस पर जांच की मांग करेगी। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक वार्ड सभासद व चेयरमैन के लिए उम्मीदवार हों वह 3 दिनों के अंदर कैंप कार्यालय आगरा रोड स्थित श्रीराधा कृष्ण कृपा भवन पर अपने आवेदन दे सकते हैं। बहुत लोगों के आवेदन आ भी चुके हैं। सभी आवेदनों को एकत्रित कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक को उनकी डिटेल दे दी जाएगी।
प्रत्येक वार्ड में प्रभारी बनाया गया है। वार्ड नं. 1 में गिरिराज सिंह गहलोत, 2 में नारायण प्रसाद पिप्पल, 3 में सीलप्रकाश माहेश्वरी, 4 में विनोद कर्दम, 5 में आरके राजू 6 में सत्यदेव शर्मा, 7 में मधुर मनोहर शर्मा, 8 में संजय कप्तान, 9 में सुरेंद्रपाल शर्मा, 10 में चंद्रप्रकाश, 11 में मोहम्मद शाकिब, 12 में कुर्बान अली शहजादा, 13 में सत्यवीर सिंह गुर्जर, 14 में राजेंद्र शर्मा, 15 में इकबाल अहमद कुरैशी, 16 में प्रदीप मोहन गौतम, 17 में कपिल नरूला, 18 में सत्यप्रकाश शर्मा, 19 में अनुज संत, 20 में सुरेश मीत, 21 में श्रीमती मुन्नी देवी, 22 में भूपेंद्र सिंह वर्मा, 23 में डॉ रविंद्र मोहन शर्मा, 24 में कन्हैया लाल पुलंद, 25 में ललतेश गुप्ता, 26 में विनोद शर्मा शशि गुरु व 27 में डॉ रमन गुप्ता को वार्ड प्रभारी बनाया गया है। सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह वार्डों में जाकर वहां के कांग्रेसियों व नागरिकों से मिलकर जिताऊ एवं जनसेवक का चयन करें। 3 दिनों के बाद वार्ड प्रभारियों की बैठक शहर कांग्रेस कार्यालय परसट्टा बाजार पर होगी। उसी बैठक में अपनी रिपोर्ट दें।