Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनीस हत्याकाण्ड में 10 जेल भेजे

अनीस हत्याकाण्ड में 10 जेल भेजे

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। कस्बा के मौहल्ला कस्सावान में मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुए संघर्ष एवं एक व्यक्ति की हत्याकाण्ड में कोतवाली पुलिस ने नामजद सभी हत्यारोपियों 4 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है।
कोतवाली सासनी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया मौहल्ला कस्सावान में घटित घटना व अनीस की हत्या में नामजद आरोपियों असलम पुत्र जमील, जमील पुत्र छुट्टन खां व इसके पुत्र आकाश, चन्दा, सोनू व सोहेल, पत्नी श्रीमती नसीम बेगम, पुत्रियां सोनू, मेहशर तथा नब्बों समस्त निवासीगण मौहल्ला कस्सावान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि कस्बा के मौहल्ला कस्सावान में गत रविवार की रात एक ही समुदाय के 2 पक्षों में तलवार व छुरे तथा लाठी डण्डा चले थे और इस संघर्ष में जहां कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे वहीं 45 वर्षीय अनीस पुत्र अब्दुल रज्जाक की मौत हो गई थी तथा घटना की रिपोर्ट कोतवाली में मृतक अनीस की मां श्रीमती आमना बेगम पत्नी अब्दुल रज्जाक ने उक्त लोगों के खिलाफ दर्ज करायी थी।