Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहाकारिता मंत्री ने 9 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सहाकारिता मंत्री ने 9 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

कानपुर देहात वीर भूमि व विश्वश्नीय लोगों के साथ की भूमि जो विश्वास का प्रतीक: सहकारिता मंत्री
केन्द्र में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मा. मुख्यमंत्री योगी की सरकार ईमानदारी से निष्पक्ष निर्भीकता से सबका साथ सबका विकास हेतु कर रही है कार्य: मुकुट बिहारी वर्मा
45 हजार 302 से अधिक लोगों को 245 करोड से अधिक धनराशि का ऋण मोचन कर किया गया लाभाविंत: मुकुट बिहारी वर्मा
प्रधानमंत्री आवास, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र पाकर सैकड़ों लाभार्थियों के चेहरों पर दिखी खुशी
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अकबरपुर हिन्दी भवन में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं फ्री विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित आयोजित भव्य कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विश्वास और स्नेह के कारण ही जनता ने केन्द्र और प्रदेशों में प्रचण्ड बहुमत की सरकारें बनाई है। सरकार ने भी अपनी जिम्मेदारी संकल्प का निर्वहन कर जनता से किये गये सभी वादों को पूर्ण कर निभा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों के हितो के साथ ही सबका साथ सबका विकास पर सुरक्षा रक्षा के साथ ही उनकी सुख और समृद्धि के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अकबरपुर कानपुर देहात वीर भूमि व विश्वश्नीय लोगों के साथ की भूमि व विश्वास का प्रतीक रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान की योजना बताते हुए कहा कि योजना किसानों के बोझ को न केवल उनके कंधे से उतारने का प्रयास भी है साथ ही उनकी शाख को बढ़ाकर भविष्य में बैंकों आदि से ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और साहूकार के कुछचक्र से भी बचाने की तरफ एक कदम है। सरकार द्वारा आमजन को लाभाविंत किये जाने वाले प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम उपकार और एहसान का कार्यक्रम नही बल्कि स्नेह विश्वास के कार्यक्रम है। सरकार को जनता ने पूरा विश्वास के साथ ही केन्द्र और प्रदेश में सरकारे बनवाकर जो विश्वास कायम किया है सरकार उसी विश्वास को अपनी घोषणा के प्रथम दिन से ही योजना का लाभ किसानों को देने हेतु दृढ़ संकल्पित है तथा उसका लाभ निरंतर दे रही है।

प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि केन्द्र मंे मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मा. मुख्यमंत्री योगी की सरकार है जो कि पूरी तरह से ईमानदारी, निष्पक्षता, कर्मठता के साथ आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभाविंत करने का काम कर रही है। यह सरकार ईमानदारों की है और जहां ईमान होता है वहां भगवान होता है। सरकार ने ऋण मोचन के माध्यम से कानपुर देहात में 45 हजार 302 से अधिक लोगों को लगभग 245 करोड से अधिक धनराशि का ऋण मोचन कर लाभाविंत किया है। उन्होने कहा कि सरकार ने आमजन को लाभ देने के लिए लाभ परक योजनाओं हेतु 36 हजार करोड रूपये की व्यवस्था अपने संसाधनों से की है, किसी से उधार नही लिया है फिजूल खर्ची न हो मंत्रियों की विदेश यात्रा, लाल बत्ती आदि पर रोक लगाकर जनता से सबका साथ सबका विकास विश्वास कायम करने के लिए किया है। सरकार का लक्ष्य है 2022 तक सभी पात्रों के घर पर छत मिलेगी उनका आवास रहेंगा, बिजली के साथ ही सभी मूल भूत सुविधायें आच्छादित कर परिवार रहेंगा सरकार का उद्देश्य है सरकार, देश व प्रदेश को एक नई दिशा प्रगति व उन्नति की ओर ले जाने का कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश और देश की जनता के चेहरों पर मुस्कान रहें। सरकार ने अवैध कब्जा धारकों के विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की है। गुण्डे माफियों, अपराधियों तथा अराजकतत्तवों के विरूद्ध कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन कर अमन के वास्ते कानून व्यवस्था को सुदृढ किया है।
प्रभारी मंत्री सहकारिता मुकुट बिहारी वर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में भोगनीपुर में मोहल्ला बदुल कलाम नगर मुख्य मार्ग पर पुलिस चैकी के बगल में पार्क, नगर पालिका परिषद झींझक में बाउन्ड्रीबाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा रसूलाबाद में नगर पंचायत के अन्दर मीटिंग हाल व कार्यालय कक्ष, भोगनीपुर में विद्युत घर के पास मंडप भवन के निर्माण कार्य, अकबरपुर रूरा रोड से श्रुति विद्यापीठ तक इण्टरलाकिंग व नाली का निर्माण कार्य आदि सहित 3 परियोजनाओं का शिलान्यास व 6 का लोकार्पण किया है। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास योजनान्तर्गत जनपद के नगरीय निकाय हेतु क्रमशः नगर पंचायत रसूलाबाद के 270 लाभार्थी, रूरा 112 लाभार्थी, सिकन्दरा 442 लाभार्थी अमरौधा के 50 लाभार्थी एवं नगर पालिका परिषद पुखरायां 51 लाभार्थी तथा नगर पलिका परिषद झींझक में 23 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के अन्तर्गत भवन निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र दिया है। इस प्रकार अभी तक 948 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण में रू. 2.50 लाख तक वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी, जो तीन किश्तों में देय होगी। लाभार्थी को अपनी स्वयं की भूमि पर नवीन आवाास निर्माण करना है। आवास निर्माण भूतल प्रथम तल अथवा दोनो को मिलकर किया जा सकता है। आवास का क्षेत्रफल न्यूनतम 21 वर्ग मी0 से 30 वर्ग मी के कारपेट एरिया पर होना चाहिए। आवास में बैठक कक्ष, शयन कक्ष, रसोई, शौचालय, एवं स्नानगृह का निर्माण किया जाना है। सहकारिता मंत्री ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत करने वाली एक कालेज की सभी छात्राओं को जो पढ़ रही है को 100 रूपये प्रति छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप 100 रूपये का चेक देने की भी घोषणा की और कहा कि जन छात्राआंे का बैंक में खाता नही है वे खाता खुलवा ले तथा पढ़ाई लिखाई मन लगाकर करें तथा अपना सर्वागीण विकास करें। सहकारिता मंत्री ने 90 लाभार्थियों को निशुल्क विद्युत संयोजन प्रमाण पत्र देकर कर लाभाविंत किया। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, निर्मला संखवार ने भी सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों का विस्तार से बखान किया। सांसद देवेन्द सिंह भोले ने कहा कि सरकार भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर व पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों आदर्शाे के अनुरूप कार्य कर रही है जिन्होंने अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम किया है। गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। इसके अलावा विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताते हुए कहा कि जनपद मंे सरकार की उपलब्धियों का लाभ पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक दिलाया जा रहा है कोई भी पात्र न छूटे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनपद में फसली ऋण मोचन व पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित आदि कार्यक्रमों से जनता लाभांवित हुयी है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता राजीव ग्रोवर, ईओ कार्यालय के राजेश कुमार, मलखान सिंह, श्याम सिंह सिसौदिया, विद्यासागर त्रिपाठी, योगेन्द्र द्विवेदी रामू, विनोद तिवारी, राघव अग्निहोत्री आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।