Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राही का सासनी में मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत

राही का सासनी में मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. का सासनी क्षेत्र के गांव बिजाहटी में मुस्लिम समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और बसपा प्रत्याशी राही को जिताने का संकल्प लिया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हिन्दू से लेकर मुस्लिम को अपने गुलदस्ते में सजाकर रखती है और सर्वजमाज के सम्मान की बात करती है। सभा को सम्बोधित करते हुए महेश बाबू कुशवाहा ने कहा कि ब्रजमोहन राही एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो तीन बार से लगातार जिला पंचायत सदस्य हैं और युवा एवं कर्मठ हैं। सलीम खां के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने राही का मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मौ. शाहिद, मौ. जुम्मन खां, मुहम्मद सुलेमान, मौ. सानू, मुस्ताक भाई, मौ. शहजाद, कमल हसन, इरफान भाई, मौ. निसार, अब्दुल खान, हाजी राजुद्दीन, मौ. यासीन, निजामुद्दीन, एहसान अली, इस्लाम खान, मौ. फारूक, दिनेश चन्द्रा (मण्डल महासचिव), वरूण गौतम, पप्पू मुखिया, मौ. इरफान, जयप्रकाश केले वाले, छीतरमल आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. कयूम खां ने की व संचालन कपिल मोहन गौड एड. द्वारा किया गया।