Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्राफ की दुकान से चोरी

सर्राफ की दुकान से चोरी

2016-12-03-07-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी व कोहरे के दस्तक देते ही चोरों ने भी अपनी सरगर्मियां तेज कर दी हैं और बीती रात्रि को छाये घने कोहरे में अज्ञात चोरों में एक सर्राफ की दुकान के ताले चटकाकर हजारों का माल पार कर ले गये। बताया जाता है कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित जागेश्वर गेट संख्या 1 निवासी गोविन्दराम सर्राफ की घर पर ही श्याम ज्वैलर्स की दुकान है जिसके बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताले चटकाकर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात व करीब 5 सौ रूपये की नगदी को पार कर ले गये। घटना कह आज सुबह पता चलने पर क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।