Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कतकी मेले के लिए पालिका प्रशासन ने शुरू की तैयारी

कतकी मेले के लिए पालिका प्रशासन ने शुरू की तैयारी

⇒पालिका प्रशासक नीलम चौधरी ने मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कुष्मांडा देवी मंदिर मैदान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक कतकी मेले को आगामी शनिवार 4 नवंबर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नीलम चौधरी ने सोमवार अपराहन मंदिर प्रांगण मैदान का निरीक्षण कर मेला प्रभारी बनाए गए। पालिका कर्मी अशोक अवस्थी को मंदिर तालाबों की सफाई मंदिर प्रांगण तथा मैदान में साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पालिका प्रशासक नीलम चैधरी ने बताया कि मेले के अवसरों पर मंदिर स्थल व मैदान में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए तथा दुकानदारों के बीच आपसी विवाद को टालने के लिए नगरपालिका प्रशासन स्टील के पाइप के ऊपर टीनशेड लगवाए जाने की तैयारी कर रहा है जिससे सभी दुकानदार बिना किसी लड़ाई झगड़े के अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे सड़क मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों व पटरी पर लगी दुकानों को हटाया जाएगा। झंडा लेकर आने वाले जुलूस के मार्गों से अवरोधों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कुष्मांडा देवी मैदान प्रांगण में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने अपनी अपनी समस्याओं से उन्हे परिचित करवाया। प्रशासक ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि नगरपालिका उनके हित में जो भी संभव होगा वह कार्य करेगी कुष्मांडा देवी आने वाले भक्तों की तमाम समस्याओं से निजात दिलवाने का कार्य किया जाएगा।