Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केरल हिंसा व आगरा गैंगरेप के विरोध में दिया धरना

केरल हिंसा व आगरा गैंगरेप के विरोध में दिया धरना

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। केरल में हिंसा व आगरा की बिटिया के साथ हुए गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बागला डिग्री कालेज के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों की केरल में हत्या हो रही है। विभाग संयोजक अखिल चैधरी ने बताया कि 11 नवम्बर को केरल में रैली हो रही है और भारी संख्या में कार्यकर्ता जायेंगे। जिला संयोजक आकाश रावत ने कहा कि आगरा में एक बिटिया के साथ घटित गैंगरेप की घटना को विद्यार्थी परिषद भारी निन्दा करता है और बिटिया को न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन किया जायेगा।धरना प्रदर्शन में दीपक शर्मा, ललित चैधरी, दिव्य भारद्वाज, सौरभ शर्मा, नमन उपाध्याय, जयंत वाष्र्णेय, रामवीर सिंह आदि कार्यकर्ता व छात्र शामिल थे।