Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अध्यक्षपद के पांच और सभासद के लए 56 फार्म बिके

अध्यक्षपद के पांच और सभासद के लए 56 फार्म बिके

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच फार्म तथा सभासद पद के लिए 56 फार्म बिके। सुबह से ही तहसील परिसर में व्यवस्थायें चाक चैबंद कर दी गई थीं। एसडीएम केएस वर्मा की देख रेख में पहले दिन फार्मों की बिक्री हुई। सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। एसओ ऊदल सिंह ने नगर में कई बैरियर लगा कर यातायात को नियंत्रित रखा।