Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर पद के लिए दस प्रत्याशियो ने नामांकन प्रपत्र खरीदें

मेयर पद के लिए दस प्रत्याशियो ने नामांकन प्रपत्र खरीदें

पार्षद पद के लगभग 325 प्रपत्रों की हुई बिक्री
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रपत्र की हुई बिक्री
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगरीय निकास सामान्य निर्वाचन हेतु नामंकन प्रक्रिया 4 नबम्बर से प्रारम्भ हो गई है। जो प्रतीक आवंटन 14 नबम्बर तक सम्पन्न होगी। जिला मुख्यालय सिविल लाइन पर नगर निगम के महापौर एवं पार्षदों हेतु नामांकन प्रक्रिया शनिवार को प्रारम्भ हुई। जबकि सभी अन्य नगर पालिका, नगर पंचायतों हेतु संबंधित तहसील में नामंाकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुयी। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चारो तरफ बेरिंकेटिंग के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। वाहनों को बेरिकेटिंग के अन्दर जाने की अनुमति नही दी गई। शानिवार को कोई भी नामांकन नही हुआ।
मेयर पद हेतु कुल 10 नामंाकन पत्र बिक्री हुई। मेयर पद हेतु धनवन्ती देवी पत्नी कप्तान सिंह, मसरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली, बबिता गुप्ता पत्नी मयंक राठौर, पायल राठौर पत्नी विजेन्द्र सिंह, सावित्री गुप्ता पत्नी राजनारायण गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता बेटी राजनारायण गुप्ता नामंकन फार्म खरीदा। जबकि नगर निगम फिरोजाबाद के पार्षद पद हेतु टेबिल सं0 1 पर 20, टेबिल सं0 2 पर 18, टेबिल सं 03 पर 15 , टेबिल सं 04 पर 16, टेबिल सं0 5 पर 30, टेबिल सं0 6 पर 22, टेबिल सं0 7 पर 28, टेबिल सं08 पर 28 , टेबिल सं0 9 पर 37 टेबिल सं0 10 पर 28, टेबिल सं0 11 पर 34, टेबिल सं0 12 पर 20, टेबिल सं0 13 पर 2, टेबिल सं0 14 पर 27 नामंकन पत्रों की बिक्री हुयी। इसी प्रकार – शिकोहाबाद के अध्यक्ष पद हेतु कुल 5 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 56 फाॅर्म बिक्री हुयें, जसराना के अध्यक्ष पद हेतु कुल 11 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 27 फाॅर्म बिक्री हुयें, सिरसागंज के अध्यक्ष पद हेतु कुल 6 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 34 फाॅर्म बिक्री हुये, टूण्डला के अध्यक्ष पद हेतु कुल 7 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 58 फाॅर्म बिक्री हुयें, फरिहा के अध्यक्ष पद हेतु कुल 4 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 8 फाॅर्म बिक्री हुये, एका के अध्यक्ष पद हेतु कुल 2 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 20 फाॅर्म बिक्री हुयें।
नगर निकाय चुनाव की प्रशासन ने पहले से ही पूर्ण तैयारियां कर रखी थी। जिला प्रशासन ने हर पांच वार्ड के हिसाब टेबिल लगाई थी। जिससे कोई परेशानी न हो सके। शानिवार को सैकड़ों प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। वहीं पार्षद पद के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदने पहुंचे मालती देवी वार्ड 44, संतोष वार्ड 44, देश दीपक यादव वार्ड 40, डिम्पल मिश्रा वार्ड 31, संध्या तिवारी वार्ड 44, रविता गुप्ता गुप्ता वार्ड 13, कंचन शिवहरे वार्ड 39, राजकुमारी वार्ड 46, राजीव यादव वार्ड 49, पूनम शर्मा वार्ड 51, हसन ईसा रिजवी वार्ड 70, जुलफिकार अली वार्ड 65, शाहिद अंसारी वार्ड 66, मु. रिहान वार्ड 60, कासिम सिद्दीकी वार्ड 69, रानी वसीम वार्ड 53, सुफिया बेगम वार्ड 51, राकेश यादव वार्ड 45, मेहरून निसा वार्ड 48, कमल किशोर राठौर वार्ड 30, कमलेश देवी वार्ड 43, विनोद कुमार वर्मा वार्ड 18, मो. परवेज वार्ड 67, कमल अंसारी वार्ड 67, अजायज अहमद वार्ड 68, उत्तम यादव वार्ड 40, वैभव चतुर्वेदी ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। वहीं अपर जिलाधिकारी ने टेबिलों पर जाकर नामांकन प्रपत्रों की जानकारी हासिल की।


निर्वाचन सम्बन्धित शिकायतों एवं सूचनाओं के लिए काल सेंटर स्थापित

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायते दर्ज कराने के लिए और कोई भी मुख्यालय में काल सेंटर की व्यवस्था की गयी है। जिसका नं0 05612-285144 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
फिरोजाबाद। जिला वि़द्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने जनपद के समस्त इण्टर कालेज को सूूचित किया है। कि वित्तिय वर्ष 2017-18 के लिए पूर्वदशम/ पूर्वदशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु जिन संस्थानो द्वारा छात्र-छात्राओं की फारवर्ड सीडी सहित उनके कार्यालय में विलम्वतम छह नबम्बर 2017 तक जमा कराना सुनिश्चित करेें। जिससे अग्रेतर कार्यवाही की जा सकें। अन्यथा की स्थिति में संस्था के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते है। जिसके लिये संबंधित संस्था अध्यक्ष स्वयं उत्तरदायीं होगें।