Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को ही मिलेः मण्डलायुक्त

योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को ही मिलेः मण्डलायुक्त

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थीयों को मिले इसके लिये जो भी सत्यापन में लगे कर्मचारी, वे निष्ठां के साथ समय बद्ध रहते हुए सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें, कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यदि योजना क्रियान्वयन में विलम्भ होता है तो संबंधित कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी। जिन योजनाओं में धनराशि उपलब्ध नहीं है उन योजनाओं के संबध में शासन को पत्र भेजा जाये। समाज कल्याण विभाग अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाये ताकि जनता को लाभ मिल सकें। अधिकारी आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करें तथा अनुकूल जवाब दें क्योंकि जैसे व्यवहार आप अपने लिये चाहते है वैसा पाने के लिये दूसरोंअच्छा व्यवहार करें। कार्य में धीमी प्रगति पर उपनिदेशक समाज कल्याण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि वह विभागीय मण्डलीय कार्यो में सजग दृष्टि रख कर कार्य करें। उक्त निर्देश आज समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। किसी भी योजना के संचालन में यदि किसी की लापरवाही से योजना क्रियान्वयन में समस्या आती है तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, जो भी कार्य उसके पटल का हो तत्काल निस्तारित करें द्य अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार न हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये यदि अत्याचार हो जाता है तो उसे शासन द्वारा प्रदत्त राशि तुरन्त उपलब्ध करा दी जाये समीक्षा में अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न आर्थिक सहायता हेतु मण्डल में 303 लम्बित प्रकरणों को धनराशि उपलब्धता के आभाव में शासन को उनकी ओर से पत्र लिखें जाने के निर्देश उपनिदेशक समाज कल्याण को दिये।
पिछड़ा वर्ग अधिकारी ने बताया कि 15 हजार रूपये प्रति छात्र को छात्र वृत्ति प्रति व्यक्ति के रूप में दी जा रहे हैं। मण्डलायुक्त को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम पारिवरिक लाभ योजना के तहत उपनिदेशक समाज कल्याण ने बताया कि अधिकांश आवेदन तहसील से समय से सत्यापन रिपोर्ट न मिलने के कारण स्वीकृत नहीं हो पाते जिसके फलस्वरूप लाभार्थियों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, जिस पर मण्डलायुक्त ने समस्त जिलाधिकारियो को सत्यापन समय से कराने हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी पेंशनरों की पेंशन खाते में जा रही है कि नहीं इसकी भी जांच करें यदि किसी कारण से लाभार्थी की पेंशन खाते में नहीं पहुंची है तो कहा पर कमी को दूर करायें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त नरेंद्र सिंह, उपनिदेशक समाज कल्याण, मण्डल के समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित थे।