Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हड़ताल को लेकर उग्र हुए अधिवक्ता

हड़ताल को लेकर उग्र हुए अधिवक्ता

18वें दिन भी जारी रही हडताल
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में चल रहा बार एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने मांग पूरी न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।
पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज अधिवक्ता तहसील परिसर में धरने पर हैं। गुरूवार को प्रदर्शन करते हुए बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हडताल में समर्थन करने वाले बैनामा लेखकों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी जा रही है। प्रशासन हडताल समाप्त कराने की बजाय उसे और भडकाने का काम कर रहा है। यदि शीघ्र ही अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो मजबूरन अधिवक्ता सडक पर उतरने को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कई बार मांग करने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। रूमाल सिंह यादव ने कहा कि कलमबंद हडताल से वादकारियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। विरोध प्रदर्शन में दिलीप पचैरी, सलीम खां, चोब सिंह आर्य, धीरेन्द्र शर्मा, सुधाकर उपाध्याय, मुकेश यादव, मुकेश सोलंकी, दीपक रिछारिया, सुुधीर गौतम, अरविंद मिश्रा, त्रिविक्रम शर्मा, महेशचन्द्र, रामविलास शर्मा, रामबहादुर यादव, सुभाष बघेल, मुकेश यादव, प्रेमशंकर, महेश चन्द्र, ममता सारस्वत, नरसिंहपाल सिंह, रमेश यादव, मुकेश सोलंकी, प्रमोद कुमार त्यागी, श्रवन शर्मा आदि मौजूद रहे।