Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर व सभासदों के लिए छठवें दिन भी करवाये नामांकन

मेयर व सभासदों के लिए छठवें दिन भी करवाये नामांकन

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। निकाय चुनाव के लिए नगर निगम में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के संग उनके समर्थकों की जिला मुख्यालय पर भीड़ रही। आज गुरूवार को नामांकन के छठवें दिन मेयर पद के लिए सपा की सावित्री देवी पत्नी राजनरायन गुप्ता उर्फ मुन्ना, भाजपा से नूतन राठौर पुत्री मंगल सिंह राठौर, कांग्रेस से शाहजहाॅ परवीन पत्नी मौतजा हुसैन, एआईएमआईएम से मशरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली ने नामांकन पत्र दाखिल किये। पार्षद पदो ंके लिऐ नामांकन किये गये।
जिला मुख्यालय स्थित कलैक्ट्रेट पर गुरूवार को मेयर पद के लिए सपा प्रत्याशी सावित्री देवी, भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर, कांग्रेस प्रत्याशी शाहजहाॅ परवीन और एआईएमआईएम प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने अपने-अपने समर्थकों के साथ मेयर पद के लिए नामांकन एडीएम उदय सिंह को सौंपा।
वहीं सुबह दस बजे से ही नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को जमावाड़ा लगा रहा है। वहीं राजनीतिक पार्टियों के मेयर प्रत्याशी अपने काफिले के साथ नामांकन करने जिला मुख्यालय पहुंचे। सपा प्रत्याशी सावित्री देवी पत्नी राजनरायन गुप्ता उर्फ मुन्ना अपने चुनाव कार्यालय मीरा चैराहे से अपने समर्थकों के साथ राजमार्ग होते हुए सपा कार्यालय पहुंचे। वहाॅ से अपने समर्थकों के साथ दलबल सहित नामांकन के लिए सपा कार्यालय से पैदल अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। वहीं सपा प्रत्याशाी सावित्री देवी पत्नी राजनरायन गुप्ता उर्फ मुन्ना के साथ नामांकन करने गई। वही बैरिकेंटंग के बाहर सपा समर्थकों को पुलिस ने वही रोक दिया। खास बात यह रही नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से मिली। एसपी सिंह बघेल से राजनरायन गुप्ता की कुछ देर बातचीत होती रही। वहीं भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर पुत्री मंगल सिंह राठौर पूरे दमखम के साथ जिला मुख्यालय पहुंची। नूतन राठौर के साथ सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंची।