Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर के चार प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन

महापौर के चार प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन

सपा नेता राजनरायन गुप्ता की पत्नी मेयर प्रत्याशी सावित्री देवी और पुत्री प्रियंका गुप्ता जिला मुख्यालय पर नामांकन करने जाते हुये।

नगर निकाय चुनाव 2017 की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल
सपा-भाजपा-एआईएमआईएम प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी की अधूरी तैयारी की वजह से नहीं हो सका नामांकन
323 पार्षद प्रत्याशियों ने भी भरा अपना पर्चा-उमड़ी समर्थकों की भीड़
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। नगर निकाय चुनाव 2017 की तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के महापौर प्रत्याशी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं जिसके चलते गुरूवार को चार महापौर प्रत्याशियों ने जिला मुख्यालय दबरई पर पहुंच अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थायें भी चाक-चैबंद रहीं। वहीं प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ जिला मुख्यालय पर एकत्रित रही। तो पार्षद प्रत्याशियों में 323 ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के संबंधित दस्तावेज पूरे न होने के कारण नामांकन नहीं हो पाया। अब वह 10 नवम्बर को अपना नामांकन करेंगे।
अब सभी प्रमुख दलों ने अपने मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया में तेजी आ गई। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर काफी संख्या में अलग-अलग प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ उमड़ती रही, जिसके लिये पहले से ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की चैकस व्यवस्थाएं नजर आयीं। इस दौरान भाजपा से नगर निगम मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर पुत्री मंगल सिंह राठौर ने नामांकन के लिये विभिन्न मार्गो से होते हुये जिला मुख्यालय पहुंची। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, किशोर अग्रवाल बंटी संग आदि संग कई भाजपाई साथ रहे।

भाजपा मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर जिला मुख्यालय दबरई पर नामांकन करने पहुंची साथ में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक मुकेश वर्मा व अन्य।

शांतिपूर्वक उन्हांने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं सपा नेता राजनरायण गुप्ता मुन्ना की पत्नी सावित्री देवी ने भी जिला मुख्यालय पहुंच मेयर पद को नामांकन किया। इनके साथ ही राजनरायण गुप्ता की पुत्री प्रियंका गुप्ता ने भी डमी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। सपा नेता राजनरायण गुप्ता मुन्ना के अलावा उनके साथ किशन यादव, इंद्रवती देवी, हनीफ खाकसार के अलावा अन्य समर्थक साथ रहे। कांग्रेस से मेयर पद प्रत्याशी शाहजहां परवीन पत्नी अंसार अली भी मेयर पद के लिये जिला मुख्यालय नामांकन करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी, कांग्रेस नेता अतुल चतुर्वेदी, संदीप तिवारी, मनोज भटेले, आमिर अली आदि साथ रहे। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का नामांकन उनके दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण नहीं हो सका। बताया गया अब वे दस नवम्बर 2017 को कागजी तैयारी पूर्ण कर नामांकन करेंगी। एआईएमआईएम से मेयर पद प्रत्याशी मशरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली सिद्दीकी ने भी जिला मुख्यालय पहुंच अपना नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ सद्दाम हुसैन, जीशान, शुएब, महानगर अध्यक्ष मेहराज फिरदौसी, जिला महासचिव फुरकान शहजेब, बंटू आदि मौजूद रहे। कुल चार महापौर प्रत्याशियों के नामांकन हुये। पार्षद प्रत्याशिायें में वार्ड नंबर 24 से निर्दलीय राधेश्याम, दो से निर्दलीय जलदेवी, 68 से आप से अनवार, 23 से निर्दलीय हिमांशू लोधी, 23 से निर्दलीय किसवार, 70 से निर्दलीय मोहम्मद जावेद, 42 से भाजपा से मधु गुप्ता, चार से निर्दलीय सावित्री देवी आदि के अलावा अन्य कई पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कुल 323 पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।