Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओडीएफ होने पर मनी खुशियां, स्वच्छता कलश यात्रा में हुई फूलों की वर्षा

ओडीएफ होने पर मनी खुशियां, स्वच्छता कलश यात्रा में हुई फूलों की वर्षा

डीएम, सीडीओ ने दी बधाई कहा कि अन्य गांव भी प्रेरित होकर ओडीएफ की दिशा में बढ़े आगे
नुक्कड नाटक सहित स्वच्छता पर कई हुये आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां,
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राजपुर विकास खण्ड के निन्हौरा गांव को ओडीएफ गांव हो जाने की खुशी पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सीडीओ केदारनाथ सिंह ने गांव पहुँच सिरकत की तथा ग्रामीणों को हार्दिक बधाई दी। ग्रामीणों ने स्वाभिमान स्वच्छ तथा कलश यात्रा भी निकाली तथा कलश लिये महिलाओं ने खुशी में पूरे गांव में फूलों की जगह जगह वर्षा की। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निन्हौरा गांव में ओडीएफ होने पर अन्य गांव में भी जागरूकता आयेंगी तथा सीघ्र ही प्रेरणा पाकर अपना गांव ओडीएफ कराकर गौरवांवित की दिशा में आगे बढ़ेंगे। स्वस्थ्य भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता आदि पर कार्य कर रही लखनऊ से आयी विग्स संस्था के नुक्कड नाटक सहित स्वच्छता संबंधी अनेक गतिविधियों कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति भी की गयी।
डीएम ने जनपद की रामकली स्वच्छगृही जिन्हें सीएम ने भी सम्मानित किया था। बुके भेट कर स्वागत/बधाई दी। ग्राम प्रधान डीपीआरओ ने सम्मानित किया इस मौके एसडीएम दीपाली कौशिक तहसील व अन्य अधिकारी गण मौजूद दिखे। महिला के सम्मान मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत निन्हौरा गांव मे नुक्कड़ नाकट अधिकारियों व गांव वालो की मौजूदगी मे आयोजित गांव की हकीकत बया कराई जिसकी चैतरफा तारीफ हुयी। निन्हौरा के ओडीएफ गांव स्वच्छागृही निगरानी समिति के सदस्यों को डीएम ने सम्मानित भी किया। गांव 1970 कुल आबादी जिससे 233 शौचालय शासकीय मदद से 12 हजार रूपये की लागत से बनवाये वही डीएम ने उद्बोधन मे कहा कि जो लोग खुले मे शौच जा रहे है वह शौचालय का उपयोग भी करें तथा जनपद को ओडीएफ कराने में आगे आये। नाटक प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि यही यथार्थ है हर किसी को इज्जत घर के माध्यम से ही इज्जत है। जनपद 954 गांव मे लगभग 45 गांव खुले मे शौच से मुक्त हो चुके है इसमे निन्हौरा गांव भी जुड गया है। पुष्प दीपो से सुसज्जित कलसो के सिर पर रख तीन सैकडा महिलाओं के साथ जहाँ सैकडो पुरूष भी उनके साथ निन्हौरा गांव की गलियों मे घूम-घूम कर स्वच्छता का संदेश दिया। डीएम सहित अन्य अफसर पीछे पीछे पुष्प वर्षा भी करते दिखे। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित ग्रामीण जनों ने अपने विचार रखे। डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, आलिया, विमल कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, नरुलहुदा खान, सत्येन्द्र कुमार आदि भी उपस्थित रहे।