Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस प्रशासन ने माइक द्वारा समझाये ट्रैफिक नियम

पुलिस प्रशासन ने माइक द्वारा समझाये ट्रैफिक नियम

कानपुर: नीरज राजपूत । आज पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक नियम के बारे में लोगो को जागरूक किया। रोज़ बढ़ रहे हादसों की वजह से चिंतित पुलिस विभाग ने शहर के लोगो के बीच सम्पर्क कर माइक द्वारा कम स्पीड में वाहन चलाने व हेलमेट का उपयोग करने की अपील की।
इस मौके पर टेम्पो वालो को जाम न लगाने की हिदायत दी व ई रिक्शा वालो को रात में हेड लाइट जलाने की हिदायत दी । गौर तलब हो की रिक्शा चालक बैट्री बचाने के चक्कर में रात को हेड लाइट बंद रखते है जिस कारण कई दुर्घटनायें हो जाती है। बढ़ते रोड एक्सीडेंट व जानोमाल का नुकसान पुलिस प्रशासन के लिये सर का दर्द बना है। इसी कारण पुलिस महकमे ने यातायात सुधारने की यह पहल की है।