Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धेनु ग्रीन इंडिया के नेटवर्क में जोड़कर लाखों डकारे

धेनु ग्रीन इंडिया के नेटवर्क में जोड़कर लाखों डकारे

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी राजेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है कि धेनु ग्रीन इंडिया के अनुज कुमार शर्मा, एम डी देवेंद्र प्रकाश तिवारी, सीईओ प्रदीप मिश्रा, अनिल कुमार तिवारी, डायरेक्टर धनंजय द्विवेदी, महेश शंकर शुक्ला ने भारतीय गाय की दुर्दशा एवं उसके उत्थान हेतु एवं भारतीय गाय से प्राप्त अनेकानेक उत्पाद बनाकर मार्केट में विक्रय करने का झांसा देकर उसे अपने नेटवर्क में जोड़ दिया। पीड़ित ने अपने परिवार एवं अपने सगे-संबंधियों एवं पड़ोसियों एवं अन्य परिचितों की गाड़ी खून पसीने की कमाई उक्त लोगों के विश्वास में एफ० डी०, आर० डी० के नाम पर लगभग 3000000 रुपए जमा करा दिए। जमा धन की समय अवधि पूर्ण होने पर जब प्रार्थी ने संबंधित लोगों से भुगतान का प्रयास किया तो पता चला कि कंपनी के खाते में जमा धन है ही नहीं। सारा पैसा उक्त लोगों द्वारा गायब किया जा चुका है। दबाव बनाने पर उक्त लोग गायब हो गए। जमा कर्ताओं द्वारा आए दिन परेशान करने के कारण प्रार्थी बहुत हैरान और परेशान है तथा परिवार सहित आत्महत्या के लिए मजबूर है। अगर प्रशासन ने जल्दी ही कोई रास्ता नहीं निकाला तो मजबूरी में से कोई भी कदम उठाना पड़ सकता है।