Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केवल बयान के लिए ही मैदान में है बसपा – केशव प्रसाद मौर्य

केवल बयान के लिए ही मैदान में है बसपा – केशव प्रसाद मौर्य

2016-12-07-01-ravijansaamnaकानपुर, महेन्द्र कुमार। कानपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद ने आगामी विधान सभा चुनाव में बसपा का खेल खत्म होने की बात कही उनका कहना है बसपा केवल बयान के मैदान में बची है, प्रदेश अध्यक्ष केसव प्रसाद मौर्य 19 दिसंबर को कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड को में होने वाली रैली स्थल का निरीक्षण् करने पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि बसपा का खेल खत्म हो गया है सपा का भी लगभग खेल खत्म है लेकिन वह सत्ता में है थोड़ी बहुत जो लड़ाई बची वह सिर्फ सपा से बची हुई है। बसपा पूरी तरह से चुनावी लड़ाई से बाहर है, केवल बयान के मैदान में बची है, जब तक वोटो की गिनती नहीं हो जाएगी तब तक मायावती बयान जारी करती रहेगी। 2014 में जैसा उनका हाल हुआ था वैसा ही उनका हाल 2017 में भी होगा। नोट बंदी पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि नोट बंदी के फैसले से लोग नाराज नही है वह जानते है कि प्रधानमंत्री गरीबों व देश के लिए काम कर रहे है। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए काम कर रहे है, देश उनका साथ दे रहा है सपा, बसपा और विरोधी दल जनता को भड़काने का काम कर रहे है, लेकिन जनता ने इसका जवाब दिया और जनता प्रधानमंत्री जी के साथ है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के चारो कार्यक्रम परिवर्तन यात्रा, पिछड़ा सम्मलेन, युवा सम्मलेन और महिला सम्मलेन सभी कार्यक्रम बहुत ही कामयाब रहे। इनमे बड़ी संख्या में कार्यक्रताओं व जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस जन सैलाब को देखकर कह सकता हूँ कि हम 300 से अधिक सीटे जीतेगे। कानपुर की यह परिवर्तन यात्रा रैली एतिहासिक रैली होगी। वंही कार्यक्रम स्थल पर लगी होर्डिंग से लालकृष्ण आडवाणी के गायब पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि वह हमारे बहुत ही वरिष्ठ नेता है बस आप लोग अपना द्रष्टि कोण ठीक रखिये सब अच्छा दिखाई पड़ेगा।