Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी दी

मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी दी

इटावा: राहुल तिवारी: किसी भी निर्वाचन को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष ,निर्भीक वातावरण में सम्पन्न कराने में सबसे बड़ी भूमिका मतदान कार्मिको की होती है। पीठासीन अधिकारी प्रत्येक निर्वाचन की धुरी होता है और निर्वाचन आयोग ने उसे बूथ के अन्दर बहुत सारी शक्तियां प्रदान की है । बूथ के अन्दर प्रत्येक निर्णय लेने का अधिकार पीठासीन अधिकारी को है। मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी के परस्पर सहयोग से बूथ के अन्दर प्रत्येक गतिविधि को वखूबी अंजाम देगे। इसलिए आवश्यक है कि आप सब अपने-अपने दायित्वों ,कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और प्रशिक्षण को गहनता के साथ प्रत्येक कार्य को समझ लें आपको जितनी अधिक कार्यो के प्रति जानकारी होगी निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसानी से निपट जायेगी।
     उक्त उद्गार उप जिला निर्वाचन अधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव ने दुग्ध प्रोद्योगिकी महाविद्यालय में मेतीझील में पीठासीन ,मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने पीठासीन अधिकारियो से कहा कि वह मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रक्रियाओ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई हो, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी आपस में टीम भावना से कार्य करें।निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी कार्मिक पूर्ण निष्पक्षता के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्र,शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष रहकर निर्वाचन सम्पन्न कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन नगरीय निकाय निर्वाचन को शान्तिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन कराने के कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी व्यक्ति को 100 मीटर की परिधि के अन्दर जाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान केन्द्र के अन्दर कोई व्यक्ति असलाह लेकर नहीं जा सकेगा। उन्होने मतदान कार्मिको से कहा कि वह किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें और निष्पक्ष रहकर पूरी ईमानदारी  के साथ अपने दायित्वो का निर्वहन करे। मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव ने कार्मिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अभिकर्ता मतदान प्रारभ्भ होने के 20 मिनट पहले मतदान केन्द्र पर पहुंचेगे उनकी देखरेख में मतदान से संबंधित प्रारभ्भिक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि आप सबने इससे पूर्व कई निर्वाचन कराये होगें सभी लोग बहुत अनुभवी है कुछ लोग नये होगे जिन्होने कोई निर्वाचन नहीं कराया होगा वह बहुत ही गभ्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षित होकर यहां से जाये यदि फिर भी आपके मन में मतपेटी खोलने,बन्द करने,सील करने अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शंका हो तो अपने मास्टर ट्रेनर दूर कर लें ,मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई हो उस समय आपको कोई बताने वाला नहीं होगा   परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पीठासीन अधिकारी मतदान के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व मतपेटी तैयार करने की कार्यवाही प्रारभ्भ करेगें वहां पर उपस्थित मतदान अभिकर्ताओ को मतपेटी खेलकर दिखायेगे  कि मतपेटी खाली है उसके बाद मतपेटी की पहचान हेतु उसके अन्दर पता लिखी पर्ची लगायेगे, पंर्ची  पर निर्वाचन क्षेत्र का नाम,मतदान केन्द्र की संख्या व नाम मतदान की तारीख एवं मतपेटी की क्रम संख्या आदि विवरण अंकित होगे।इसके बाद मतपेटी को सील कर मतदान की प्रक्रिया प्रारभ्भ करेगें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी.सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई पी.के.शाक्यवार सहित उपस्थित मास्टर ने प्रशिक्षण में विस्तार से जानकारी की ।