Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उपजा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उपजा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

2016-12-07-03-ravijansaamna
नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते उपजा क्लब के सदस्य

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इण्डिया) के आव्हान पर बुधवार को पूरे देश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर दिये जा रहे ज्ञापनों के क्रम में फिरोजाबाद में उपजा शाखा के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसियेशन जनपद फिरोजाबाद शाखा एनयूजेआई के सदस्य व उपजा के प्रदेश मंत्री द्विजेन्द्र मोहन शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में भारत देश में ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाया जाये, ‘मीडिया काउन्सिल’ का गठन किया जाये, ‘मीडिया आयोग’ का गठन किया जाये, वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में निर्मित डी0ए0वी0पी0 तथा आर0एन0आई0 की नीति में परिवर्तन करके उसे लघु व मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों के अस्तित्व की रक्षा एवं उनके हित में नीति बनाकर लागू किया जाये, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में ‘पत्रकार मान्यता समिति’ तथा ‘विज्ञापन मान्यता समिति’ का गठन शीघ्र अतिशीघ्र गठन किया जाये, उत्तर प्रदेश में सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके परिजनों को पीजीआई एवं लोहिया संस्थान में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उत्तर प्रदेश में मजीठिया वेज बोर्ड की संस्तुतिया शीघ्र लागू करायी जायें। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंण्डल द्वारा प्रधानमंत्री के नाम यह ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थ्तिि में मुख्यालय पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र बहादुर यादव को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में उपजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील बशिष्ठ, उपजा जिला प्रभारी राकेश शर्मा, दीपक सौलंकी, उमाकान्त पचैरी, अभिषेक सिंह, राजेश सिंह, राजेश जवरेवा, कौशल राठौर, के पी सिंह, रविन्द्र वर्मा, प्रशंात उपाध्याय, प्रशान्त वशिष्ठ, श्रीकृष्ण चित्तौडी, अमित पारासर, सनी, रवि, दिलीप शर्मा, अजेन्द्र शर्मा, राकेश गुप्ता, अमलेश राजपूत, अनुराम मिश्रा, शैलू गर्ग, अर्जुन सिंह, अंकित, विश्नू यादव, अनिल गोस्वामी, जुवेरउद्वद्वीन आदि पत्रकार है।