Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक की लाइन में युवक को हटाने पर पत्थरबाजी, हंगामा

बैंक की लाइन में युवक को हटाने पर पत्थरबाजी, हंगामा

2016-12-07-04-ravijansaamna
बैंक की लाइन में खड़े लोग

नगर की स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक का मामला युवक को बैंक के अंदर लेने के बाद शांत हुआ हंगामा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बैंक के बाहर अजब नजारा देखने को मिला। सुबह से कैश निकालने को बैंक की लाइन में लगे युवक को हटाने पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिसमें बैंक में लगा शीशा टूट गया। बाद में युवक को बैंक के अंदर लिए जाने के बाद ही मामला शांत हुआ। नगर के लाइनपार निवासी राहुल बुधवार सुबह बैंक खुलने से पहले ही बैंक की लाइन में आकर खडे हो गए। उनसे पहले भी लोग लाइन में खडे हुए थे। सुबह करीब 11 बजे कुछ लोग जबरन राहुल को लाइन से हटाकर स्वयं आगे आकर खडे हो गए। जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढा कि मारपीट शुरू हो गई। बात यहीं नहीं रूकी युवक ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थर लगने से बैंक में लगे खिडकी के शीशे तक टूट गए। पत्थरबाजी होते ही बैंक की लाइन में लगे उपभोक्ताओं में भगदड मच गई। हर कोई लाइन छोडकर सुरक्षित स्थान खोजने लगा। तभी बैंक कर्मचारी बाहर निकल आए और युवक की पीड़ा सुनी। युवक ने लाइन से बाहर निकाले जाने की बात बताई। जिस पर बैंक कर्मचारी युवक को अपने साथ अंदर ले गए और कैश दिलवाया। तब जाकर मामला शांत हो सका। इस मामले को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किसी भी उपभोक्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं की है। बैंक कर्मचारियों ने लाइन में लगे उपभोक्ताओं से संयम से काम लेने की नसीहत दी।