Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबों की रोटी छीनकर अमीरों का पेट भर रही है सरकार

गरीबों की रोटी छीनकर अमीरों का पेट भर रही है सरकार

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 की मौजूदा सरकार केन्द्र के इशारे पर गरीबों की रोजी रोटी छीनकर अमीरो का पेट भर रही है । आज के मौजूदा समय में जब काॅग्रेस सरकार के कार्यकाल से भी ज्यादा महगाई पहुंच रही है उस समय यह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केवल 3500 रू0 देकर काम चलाना चाहती है जबकि इन कार्यकत्रियों से सारे राष्ट्रीय कार्यक्रम कराये जाते है और भारत की भविष्य रूपी छोटे-छोटे बच्चों की शिक्षा दीक्षा व स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी जाती है हालात यह हैं कि सरकार प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए जूते मोजू बस्ते व स्वेटर दे रही है आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों के लिए टाटपट्टी भी मयस्सर नही होती है जबकि सभी जानते हैं कि आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चे गरीब परिवारों से आतेे हैं उनके बैठने के लिए टाटपट्टी देना भी इस सरकार को गवारा नही है यह उदगार हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश नारायण पाण्डेय को जो उन्होने बछरावां में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये उन्होने कहा कि यह र्काकत्रियां 2 अक्टूबर 1975 से कार्य कर रहीं है पूर्व की सपा सरकार द्वारा इनके मानदेय में कुछ बढ़ोत्तरी की गयी थी जो ना काफी थी यह आंगनबाड़ी की महिलायें अगर इस महगाई मंे 15 हजार मानदेय मांग रही है तो उसको भी देने में सरकार की छाती फट रही है बीते 42 सालों के अन्दर कर्मचारियों के वेतन में कई बार इजाफा हुआ मगर इनकी ओर किसी ने भी ध्यान देने की जरूरत नही समझी बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली यह सरकार महिलाओं पर लाठियों चलवाकर अपने को गौरवांन्वित महसूस कर रहीं है श्री पाण्डेय ने कहा कि इस बार करो या मरो का नारा देकर यह महिलाये मैदान मे कूद चुकीं है जब तक इनकी मांगे पूरी नही होती आन्दोन जारी रहेगा। प्रदेश संरक्षक अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान की आधी आबादी महिलाओं की है महिलाओं का अपमान करके इस सरकार को दुबारा सत्त में आने का स्वप्न नही देखना चाहिए प्रदेश संगठन मंत्री रामदेवी वर्मा ने कहा कि महिलाओं पर लाठी चलवाने वाली इस योगी सरकार को निस्तनाबूत कर देने का संकल्प महिलाऐं ले चुकी है उन्होने कहा कि नारी शक्ति के सामने महिसाशुर, रक्तबीज, और चन्डमुण्ड जैसे राक्षस पराजित हो गये तो मोदी और योगी की औकात ही क्या है जिला संरक्षक अनुप कुमार मिश्र ने कहा कि पिछले 23 दिनों से चलने वाला यह धरना अनवरत तब तक यह जारी रहेगा जबतक सरकार 13 सूत्रीय मांगो को पूरा नही कर देती जिला अध्यक्ष अनीता पटेल ने कहा कि कि यह महिला एक तरफ जहां ममता की मूर्ति है वहीं दूसरी तरफ उसका एक रूप दुर्ग का भी यह सरकारें घोेटले बाजों को अब तक संरक्षण देती चली आयीं है पंजीरी घोटाले में 12 हजार करोड़ की लूट करने वालों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की जा रही है अभी हाल में वजन तौलने के लिए जो मशीने दी गयी वह बिल्कुल बेकार काम कर रहीं है सरकार के चहेते लोगों के द्वारा 6000 करोड़ रूपये हजम कर दिये गये उन पर कार्यवाही न कर पेट की रोटी मांगने वाली महिलाओं पर लाठियां चलवा रही है धरने के दौरान फतेहपुर जिलाध्यक्ष, बछरावां ब्लाक अध्यक्ष अनीता यादव, जिला महामंत्री शीला वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सरोज यादव, कोषाध्यक्ष मजू चैधरी, राज सुन्दरी किरन यादव, शिवगढ़ ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा रावत, सुधा बाजपेई राधारमण तिवारी भिखारी लाल सन्तोष कुमार कृष्ण कुमार सविता द्वारा भी सम्बोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत बछरावाँ ब्लांक संरक्षक बृजपाल के द्वारा निर्वह्न किया गया।