Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धान क्रय करने में आने वाली समस्याओं को दूर करने का निर्देश

धान क्रय करने में आने वाली समस्याओं को दूर करने का निर्देश

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। मण्डल में धान क्रय का लक्ष्य तेजी से पूर्ण किया जाये, धान खरीद में आने वाली समस्याओं को समस्त प्रभारी अधिकारी दूर कराये ताकि लक्ष्य प्राप्ति में समस्या न हों द्य सभी केन्द्रो में नमी- मापक यंत्र, इलैक्ट्रानिक कांटा, बारदाने और भुगतान आदि की समस्या न आने पाये। लाउडस्पीकर लगाकर किसानों को केन्द्रो में धान बेचने हेतु जागरूक करें। जिन सेंटरों में सेन्टर प्रभारी या अन्य स्टाफ कार्य न करें तथा निष्क्रियता दिखाये उनको निलंबित करने की कार्यवाही करें द्य संबंधित अधिकारी धान खरीद पर विशेष ध्यान दें। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित धान क्रय करने के संबंध बैठक में दिये। उन्होंने आर एफ सी को निर्देशित किया कि जिन सेन्टरों पर धन उपलब्ध नहीं है। उनको धन उपलब्ध कराने के लिये शासन को आज ही पत्र भिजवाएं क्रय एजेंसी पी सी एफ अपने क्रय सेंटरों को जहां पर खुले नहीं है वहां पर शीघ्र खुलवाएं और सभी क्रय एजेंसियों को सहयोग भी करें। क्रय सेंटरों पर पूरा स्टाफ रहना चाहिए ताकि किसान को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि वह 23 नवंबर को पुन धान क्रय की समीक्षा करेंगे इस बीच प्रत्येक एजेंसी के अधिकारी पूरे मण्डल में अपने अपने धान क्रय की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने एजेंसी पी सी एफ निर्देशित किया कि 23 नवंबर तक 30 लाख टन धान क्रय किया जाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने यूपी एग्रो की समीक्षा में पाया की यहां भी धन की कमी है अतः संबंधित अधिकारी शासन स्थित अधिकारी को पत्र भिजवाएं ताकि धन की कमी पूरी हो सकें द्य जिला मुख्यालयों पर संबंधित अपर जिला अधिकारी भी प्रतिदिन समीक्षा बैठके भी करें तथा केंद्रों का निरीक्षण कर धन क्रय करवाएं।
बैठक में आर एफ सी, समस्त अपर जिलाधिकारी, एफ सी आई के अधिकारी, उपनिदेशक मण्डी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।