Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एत्मादपुर में बन रही रोड, टूंडला में लगा जाम

एत्मादपुर में बन रही रोड, टूंडला में लगा जाम

– तीन घंटे तक जाम से कराहता रहा हाईवे
– जाम में फंसी रही एंबुलेंस, परेशान रहे यात्री
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। गुरूवार को हाईवे जाम से कराहता नजर आया। एत्मादपुर में बन रही सडक का असर टूंडला में नजर आया। करीब तीन किलोमीटर तक लगे इस जाम में कई एंबुलेंस और स्कूल बसें भी फंस गई। मरीजों और बच्चों के साथ यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पडा।
जर्जर हाईवे की सूरत बदलने का काम एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है। एत्मादपुर में कई दिन पहले हाईवे को खोदकर डाल दिया गया था। गुरूवार को सडक बनाने का काम शुरू कर दिया गया। अव्यवस्थाओं के चलते वाहनों को एक ओर होकर निकाला गया। इसकी वजह से फीरोजाबाद से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर एफएच मेडिकल काॅलेज के सामने जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए एनएचएआई द्वारा उचित प्रबंध नहीं किए गए। एक के बाद एक करके वाहन जाम में फंसते चले गए। मरीजों को लेकर जा रहीं एंबुलेंस भी जाम के बीच में फंस गई। जगह न मिलने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पडा। दोपहर के समय में सडक बनाने के कारण अधिकतर स्कूलों के वाहन भी जाम में फंस गए। रोडवेज बस व निजी वाहनों में बैठे यात्रियों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। जाम खुलवाने के लिए पुलिस भी दूर-दूर तक नजर नहीं आई। इस दौरान करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। दो पहिया वाहन चालक भी जाम में फंस गए। जाम को देखते हुए कुछ वाहन चालक छितरई होकर वाहनों को निकालकर ले गए। करीब तीन घंटे तक हाईवे पर जाम के हालात बने रहे।