Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तक्षशिला एकेडमी में बाल दिवस पर छात्र पुरस्कार से सम्मानित

तक्षशिला एकेडमी में बाल दिवस पर छात्र पुरस्कार से सम्मानित

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला एकेडमी में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की प्रशासक नीलम चैधरी प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी ने स्वच्छता विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं विंकल आर्यन आफिया शादियां आराध्या बिहानश् अनामिका नव्या प्रतिभा समीर आदि को ट्रॉफी मेडल अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ललिता त्रिवेदी शिक्षक विवेक प्रेम अंतरा कविता श्रेया दीप्ति लेखा शिप्रा रचना दीपिका अनीता व सौम्या ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके चरित्र से प्रेरणा लेने का आवाहन किया और बच्चों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी ने नेहरू जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वह देश के हितैषी एवम सच्चे नायक थे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने देश को बलशाली एवं एक सशक्त राष्ट्र बनाना है।