Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काॅग्रेस के महासचिव 6 साल के लिए निष्काशित

काॅग्रेस के महासचिव 6 साल के लिए निष्काशित

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शहर काॅग्रेस कमेटी के महासचिव धर्मेन्द्र द्विवेदी को वर्तमान निकाय चुनाव मे पार्टी विरोधी गतिविधियों में सन्लिप्त पाये जाने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्काशित कर दिया गया है। यह जानकारी अध्यक्ष सईदुल असन ने दी है। वहीं इस बारे में काॅग्रेस के जिला अध्यक्ष वी0 के0 शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में धर्मेन्द्र द्विवेदी जो शहर काॅग्रेस के महासचिव थे वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये गये है तथा पार्टी के मंशा के विपरीत चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रही है वहीं पार्टी के मर्यादा के खिलाफ टीका टिप्पडी कर रहे है जिसकों दृष्टिगत रखते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्काशित किया गया है। वहीं इस बारे में धर्मेन्द्र द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मै पार्टी में टिकट का दावेदार था। किशोरी लाल शर्मा की वजय से मुझे पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। इस लिए मै निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहा हूॅ मैने अपना इस्तीफा 12 तारीख को ही पार्टी से दे दिया था। लेकिन मुझे कोई जबाब नहीं आया है, मै आप सभी के माध्यम से सुन रहा हूॅ कि मुझे पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित किया गया है। काॅग्रेस पार्टी में ईमानदार नेताओं को बलि का बकरा बनाया जाता है। मैन निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूॅ और आखिरी दम तक मैदान में डटा रहूंगा। विरोधी मुझसे परेशान है लिए सब मिलकर मेरे खिलाफ सजिश रच रहे है।