Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिवाकर व अनामिका ने अपने नाम किया चैम्पियनशिप का खिताब

दिवाकर व अनामिका ने अपने नाम किया चैम्पियनशिप का खिताब

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। बाल दिवस के अवसर पर दुर्गा इण्टरमीडिएट कालेज में प्रारम्भ हुई खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट ट्रेनर लक्ष्मीकान्त शुक्ल व प्रधानाचार्य, वैदिक इण्टर कालेज जयशंकर बाजपेई ने दीप प्रज्जवलन व सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी विजयी खिलाड़ियों ने सर्वप्रथम आये हुए अतिथियों की सलामी ली। सलामी के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए। नर्सरी व के0जी0 के बच्चों ने सरस्वती वन्दना से सभी आये हुए अतिथियों का मन मोहा। इसके पश्चात् आराध्या, अन्वी, वैष्णवी व प्रियांशी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के सामने छात्रों के खो-खो का फाइनल मैच हुआ, जिसमें आये हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दुर्गा किंग व दुर्गा फाइटर के बीच खेले गये मैच में दुर्गा किंग ने विजय हासिल की। खेलकूद महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सौरभ शर्मा द्वारा बनाया गया वैक्यूम प्रेशर व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की काफी सराहना हुई। गोला फेक में दिवाकर चैधरी प्रथम, विवेक द्वितीय, ऊँची कूद में आकाश वर्मा प्रथम, मुख्य द्वितीय, बैडमिन्टन डबल्स में अनामिका व रिया की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये हुये समस्त खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्रों में चक्का फेंक, गोला फेंक व खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम रहे दिवाकर चैधरी चैम्पियन बने, जबकि छात्राओं में अनामिका चैधरी ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करके चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने खेलकूद प्रतिगता की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर राजीव भार्गव, मुक्ता भार्गव, मनीष शुक्ला, जे0पी0 गुप्ता, राजेन्द्र मिश्रा, सियाराम सिंह, शकुन मिश्रा, अवनीश शुक्ला, विकास साहू, वकील अहमद आदि गणमान्य उपस्थित रहे।