Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मधुमक्खी पालन केन्द्र लूटकाण्ड का खुलासा

मधुमक्खी पालन केन्द्र लूटकाण्ड का खुलासा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव औंदुआ के जंगलों में मधुमक्खी पालन केन्द्र से गत दिनों सशस्त्र बदमाशों द्वारा मारपीट कर लाखों की कीमत के मधुमक्खी के बक्से व नगदी तथा मोबाइल लूटकाण्ड का आज थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि 7 बदमाश भाग जाने में सफल रहे।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि गत 27-28 अक्टूबर की रात गांव औंदुआ के जंगलों में मधुमक्खी पालन केन्द्र के संचालक प्रदीप कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी हसनपुर लुहाटी थाना भवन शामली के साथ आयशर कैंटर मैटाडोर में भरकर आये हथियारधारी 12-13 बदमाशों द्वारा मारपीट कर 140 मधुमक्खी के बक्से व नगदी तथा मोबाइल को लूटकर ले गये थे तथा घटना के खुलासे हेतु थाना हाथरस जंक्शन व एसओजी टीम को लगाया गया था।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त पुलिस टीमों ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान सिकन्द्राराऊ रोड पर बहेटा बम्बा के पास से 4 शातिर बदमाशों को दबोचा गया है जबकि इनके 7 साथी भाग जाने में सफल रहे। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम शमशुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र लियाकत निवासी सुराया थाना एका फिरोजाबाद, जाहिद पुत्र नत्थू सिंह व इसका पुत्र खालिद निवासीगण जितौली थाना सहावर कासगंज तथा कादिर उर्फ काले खां पुत्र आले रसूल निवासी मौहम्मदगंज थानाकादर चैक बदायूं बताये हैं। भागे हुए साथियों के नाम बिहारी निवासी जाटऊ थाना नारधी फिरोजाबाद, सलीम उर्फ रहमान व कल्लू उर्फ सलीम रहमान निवासीगण सरसई नरूल थाना अमांपुर एटा, अफसर निवासी जारऊ, साहिद का लड़का मुजाहिद व शमशाद निवासीगण मौहम्मदगंज बदायूं बताये हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि इनके कब्जे से 140 मधुमक्खी के डिब्बे 5 लाख रूपये कीमत के, 2 तमंचा, 3 कारतूस, मोबाइल, कैंटर गाड़ी बरामद की है।
उक्त खुलासा टीम में हाथरस जंक्शन प्रभारी, एसआई साहब सिंह, बुद्धपाल सिंह, महेश यादव, सुधीर कुमार व इनकी पूरी टीम शामिल है।