Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्राट अशोक विकास समिति करायेगी सामूहिक विवाह

सम्राट अशोक विकास समिति करायेगी सामूहिक विवाह

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति रजि. उप्र शाखा जनपद फिरोजाबाद के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सुमन, ठाकुर गुलाब सिंह कुशवाह ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति उत्तर प्रदेश (रजि.) शाखा जनपद फिरोजाबाद द्वारा आयोजित विशाल 5वां सर्व धर्म सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह 25 नवम्बर 2017 को 26वां बुद्धपूर्णिमा 29 अप्रैल 2018 को कोटला रोड स्थित मां भगवती गार्डन कुशवाह फिरोजाबाद में आयोजित किया जायेगा।
वीरेंद्र सुमन ने कहा है कि विशाल सामूहिक विवाह समारोह में शादियों के लिये योग्य वर-कन्या के अभिभावकों से आग्रह है कि विवाह योग्य वर कन्या को मोटरसाइकिल चाहने वाले इक्यावन-इक्यावन हजार रूपये में साइकिल चाहने वाले इकत्तीस इकत्तीस हजार रूपये तथा साधारण शादियों के लिये पंद्रह पंद्रह हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क कार्यक्रम संयोजक ठा. गुलाब सिंह कुशवाह, महावीर सिंह प्रधान, धीरी सिंह बौद्ध, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सुमन से संपर्क कर जमा करा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।