Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ फ्लाइंग स्काट को दिया गया प्रशिक्षण

निकाय चुनाव के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ फ्लाइंग स्काट को दिया गया प्रशिक्षण

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो।  निकाय निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मजिस्ट्रेट  को निकाय निर्वाचन  के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्दंशो के अनुसार निर्वाचन कार्य स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये बारीकी से समझाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देंश दिये कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट आगामी 20 नवम्बर को अपने अपने जोन व सेेक्टर में  स्थित बूथों का भ्रमण कर उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओ की रिपोर्ट दं। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि यदि किसी बूथ पर व्यवस्था मेे कोई कमी पायी जाती है तो तत्काल सम्बन्धित विभाग कोे भी अवगत कराते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि द्वितीय भ्रमण अर्थात 26 नवम्बर से पहले सभी व्यवस्थाये पूर्ण हो जाये। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग में बताई गई निर्वाचन प्रक्रिया को भलीभांति समझने व उसी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी बेहतर जानकारी होगी उतना ही बेहतर प्रदर्शन भी होगा। उन्होंने आगामी चुनाव की संवेदनशीलता के विषय में बताते हुए कहा कि नगर निगम के महापौर सहित कुछ नगर पंचायतों में पहली बार निर्वाचन होने जा रहे हैं, इसलिए कार्य चुनौतीपूर्ण रहेगा जिसे एक टीम भावना से संपन्न कराना है।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिए सभी कि सेक्टरों के मजिस्ट्रेटो एवं फ्लाइंग स्कॉट के सदस्यों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर भी निगाह रखनी है। बूथ के भ्रमण के साथ-साथ उसके आसपास के स्थलों तथा क्षेत्र का भ्रमण पुलिस टीम के साथ अवश्य करें एवं फ्लाइंग स्कॉट के सदस्य संबंधित पुलिस अधिकारी के संपर्क में अवश्य रहें। क्षेत्र में कोई असामाजिक गतिविधि की सूचना हो तो तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं।  जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को अपनी भ्रमण पंजिका 20 नवंबर को पूर्ण किये जाने हेतु भी निर्देश दिए तथा मतदान के पूर्व सभी बूथों पर सभी आवश्यक मूलभूत जरूरतें पूरी किए जाने हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बूथ के 100 मीटर के अंदर कोई प्रचार सामग्री न लगी हो तथा कोई वाहन इत्यादि 100 मीटर दायरे में नहीं आ सकेगा। कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन भी नहीं दे सकता है।जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह सीधे राज्य निर्वाचन आयोग के अधीन कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र में बिना किसी दबाव के कार्य करें। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आप लोगों के साथ है और सकुशल निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी को पूर्ण प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा। ट्रेनिंग में सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नियमों को गहनता पूर्वक समझाते हुये उनका अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान ए0डी0एम0 उदय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, सहित सभी उपजिलाधिकारी सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट केे साथ फ्लाइंग स्काॅट टीमो के अधिकारी उपस्थित रहें।फ्लाइंग स्कॉट टीमेें करेंगी क्षेत्र में भ्रमण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2017 के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में 8 उडनदस्ता टीमे गठित की गयी है। जिसमें पुलिस बल के साथ साथ वीडियों ग्राफर भी रहेगा। सभी उडनदस्ता प्रभारियों को प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्दंेश दिये कि वह सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये, क्षेत्र में प्रवर्तन की कार्यवाही को एवं चेकिंग के समय की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायें। नगर निगम फिरोजाबाद हेतु 3 उडनदस्ता टीमे तथा अन्य 5 नगर पालिका/नगर पंचायत के लिये एक एक टीम गठित की गई है।