Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवम्बर को

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवम्बर को

कानपुर देहात:जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) केदारनाथ सिंह ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पोलिंग पार्टी में लगाये गये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अकबरपुर हिन्दी भवन में 23 नवम्बर 2017 को दोनो पालियों में प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः30 से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा 24 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक तथा छूटे हुए मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 24 नवम्बर 2017 को अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है।