Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा घाटों की सफाई होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

गंगा घाटों की सफाई होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। इरादे जब मजबूत होते हैं तो सफलता कदम चूमती है। यह पंक्ति डलमऊ बड़ा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि पर सटीक बैठ रही है। उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि गंगा के घाट अब साफ हो रहे हैं। एक छोटा सा प्रयास अब अभियान बन गया है। डलमऊ की खोती ऐतिहासिकता व घाटों की बदहाली स्वामीजी को सदैव कचोटती थी। सबको मोक्ष देने वाली मां भागीरथी के घाटों की स्वच्छता व अविरल स्वच्छ प्रवाह के लिए पूर्व में कई बार स्वामी देवेंद्रानंद गिरि जी ने प्रयास किया, लेकिन जागरूकता व सरकारी तंत्र की बेरुखी के कारण स्वामी जी की मंशा पर पानी फिर जाता। इसके बावजूद महामंडलेश्वर देवेंद्रानंद गिरि ने अपने संकल्प पर डटे रहे और अपने अनुयाइयों को जागरूक कर समाज को गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील करते रहे। बीते सात माह पूर्व 21 अप्रैल को महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने अपने मठ के शिष्यों व मुट्ठीभर लोगों के साथ डलमऊ बड़ा मठ घाट से गंगा स्वच्छता अभियान शुरू किया। स्वामीजी के दृढ़ संकल्प को देखकर धीरे-धीरे डलमऊ, मुराईबाग, घुरवारा, नसीरपुर गहरवारी, सोंड़ासी, दीनशाहगौरा आदि गांवों से लोग रविवार को सुबह गंगा सफाई अभियान में पहुंचने लगे। देखते ही देखते गंगा स्वच्छता अभियान में कारवां बढ़ने लगा। गंगा स्वच्छता अभियान के सातवें चरण में डलमऊ के राजा नेवाज सिंह घाट व बरुद्दा घाट के मध्य चले सफाई अभियान में पचास से अधिक लोगों ने सहभागिता कर घाटों पर फैली पॉलीथिन, कपड़े व अन्य दूषित सामाग्री को बाहर निकाला। जिसे नगर पंचायत के कर्मियों ने सफाई वाहन से बाहर निस्तारित किया। रविवार को चले सफाई अभियान में भाजपा नेता जेपी ¨सह, मनोज मिश्र, स्वामी दिव्यानंद गिरि, विनीत त्रिवेदी, संदीप मिश्र, गुड्डू हांडा, राजेश मिश्र, रमेश कोटेदार, बलवंत पंडा, बचानी निषाद, लालू, राजेंद्र वैश्य, राजेंद्र अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।