Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रालोद ने दिया रामचन्द्र मिश्रा को समर्थन

रालोद ने दिया रामचन्द्र मिश्रा को समर्थन

प्रेस वार्ता में मौजूद रालोद के पदाधिकारी व रामू मिश्र

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल ने लालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामचंद्र मिश्रा उर्फ रामू मिश्रा को समान विचारधारा के आधार पर समर्थन का ऐलान किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए रामू मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन मिलने से नगर पंचायत चुनाव में उनकी स्थित बेहतर हुई है। श्री मिश्रा ने दावा किया कि ब्राह्मण व बहुजन समाज के लोग उनके साथ पहले से ही है। 21 वर्षो से तक उन्होने बसपा की सेवा की है जिसके चलते आज पदाधिकारी भले उनके साथ नही है लेकिन बहुजन समाज के लोग पूरी तरह से उनके साथ समर्पित है। बसपा से टिकट न मिलने के जवाब पर उन्होने ने कहा कि पार्टी के कुछ भ्रष्ट पदाधिकारियों की कारगुजारी के चलते उन्हे टिकट नही मिला। उन्होने नगर विकास के प्रति अपनी प्रतिबंद्वता जताते हुए कहा कि अगर उन्हे जनता ने मौका दिया तो नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने में कोई कोर कसर नही रखेगें। नगर पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार समाप्त करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से रामू मिश्रा का समर्थन करेगें। इस अवसर पर अंकिचन मिश्रा, समरजीत सिंह, धुन्नी सिंह कमलेष गौतम, विष्वनाथ भारती, कदीर अहमद, अमित अवस्थी, राधेष्याम साहू, गया साहू, रमेष तिवारी, आषीष पाण्डेय, परमात्मा पासवान, ओपी पासवान, डाॅ0 जितेंद्र निर्मल आदि लोग मौजूद रहे।