Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण क्षेत्र में कृषि अधिकारी दे ज्यादा समय-जी0 बी0 भुयां

ग्रामीण क्षेत्र में कृषि अधिकारी दे ज्यादा समय-जी0 बी0 भुयां

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। होटल शांति इन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायबरेली क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कृषि अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रायबरेली ,सुल्तान पुर एवं फतेहपुर के 85 कृषि अधिकारियों नें बैठक में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्पोरेट कार्यालय से ग्रामीण एवं कृषि विभाग के महाप्रबंधक जी.बी.भुयां ने की। कार्यक्रम के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने अपने शब्दों से महाप्रबंधक जी.बी.भुयां का स्वागत किया। कृषि अधिकारियों को संबोधित करते हुए .भुयां ने कहा कि कृषि अधिकारियोंका की बैंक एवं समाज के विकास में एक अहम् भूमिका है कृषि अधिकारियों को अधिक से अधिक समय ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच बैंक से जुडी सभी प्रकार की योजनाओं को बताना। उन्होंने कृषि अधिकारियों को यह भी बताया की ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण उनके व्यवसाय क्षेत्र में भी उन्नत सिद्ध होगी। उन्होंने कृषि अधिकारियों से किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, स्वयं सहायता समूह, संयुक्तदेयता समूह, एवं किसान क्लबों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषि ऋण देने पर बल दिया जाये। स्वर्ण आभूषणों पर ऋण देने की चर्चा करते हुए कहा कि बेहद आसान शर्तों पर दिए जाने वाला यह ऋण अत्यंत सुविधा जनक है। भुयां ने यह भी बताया कि रवि ऋतु की फसल होने के कारण उत्तर प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषि ऋण मोचन के योजना के लाभार्थियों को पुनः ऋण संवितरित किया जाएँ। इसके पश्चात रायबरेली क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषि अधिकारियों को समाज के विकास के लिए क्रिया शील होकर कार्य करें एवं उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में भी ग्राहकों को जानकारी दी एवं बताया कि बडौदा किसान क्रेडिट का लाभ लेकर अगर आप समय से अपना भुगतान बैंक में जमा करते है तो बैंक अपने व्याज दर में काफी कटौती करती है और इसका ग्राहकों को सीधा फायदा प्राप्त होता है। उन्होंने ग्राहक एवं बैंक के बीच निष्पक्ष व सौहाद्र्र पूर्ण सम्बन्ध बढ़ाना एवं ग्राहकों का बैंकिंग प्रणाली के प्रति विष्वास बढ़ाने के बारे में सभी को बताने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर सुल्तानपुर के क्षेत्रीय प्रमुख एस. के. मिश्रा, रायबरेली क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख अम्बिका प्रसाद गुप्ता एवं फतेहपुर के उपक्षेत्रीय प्रमुख कृष्ण कुमार ने भी कृषि अधिकारियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन फतेहपुर के उपक्षेत्रीय प्रमुख श्रीकृष्ण कुमार द्वारा आभार प्रकट कर किया गया।