Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 27 नवंबर को एआरएम को दिव्यांग देंगे ज्ञापन

27 नवंबर को एआरएम को दिव्यांग देंगे ज्ञापन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान में वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विकलांग एसोसिएशन की पंचायत शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में संपन्न हुई। पंचायत में परिवहन निगम की बस में दिव्यांगजनों को बिना आधार कार्ड के निःशुल्क यात्रा पर रोक लगाने की निंदा की गई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि 27 नवंबर को एक प्रतिनिधि मंडल एआरएम मेजर सलमान बस अड्डा झकरकटी को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया जाएगा। इसके बाद निःशुल्क यात्रा में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त न होने पर 3 दिसंबर को बस का चक्का जाम किया जाएगा। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि विकलांग प्रमाण पत्र होने के बावजूद दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा का लाभ परिचालक परिवहन निगम की बस में नहीं दे रहे हैं और निःशुल्क यात्रा के लिए आधार कार्ड मांग जा रहा है। ज्यादातर दिव्यांगजनों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। नेत्रहीन व हाथ की उंगलियों से दिव्यांगजनों के आधार कार्ड शासन की निर्देश के बावजूद नहीं बनाई जा रहे हैं। पंचायत में मुख्य रुप उपस्थित वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा, व अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।