Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 11 छात्र-छात्रायें निःशुल्क कोचिंग को चयनित

11 छात्र-छात्रायें निःशुल्क कोचिंग को चयनित

करायी जायेगी यूपीपीसीएस, आरओआईएआरओ परीक्षा की तैयारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्योर एक्सेज कैरियर एकेडमी, इंस्पायर फाउण्डेशन तथा मनू कोचिंग के संयुक्त तत्वावधान में 19 नवम्बर को जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 126 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुये कुल 11 छात्राओं को पूर्णतः निःशुल्क यूपीपीसीएस, आरओआईएआरओ की परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी।
इन छात्राओं में कविता यादव, प्राची यादव, रश्मि यादव, रजनी गुप्ता, लक्ष्मी, तारा, पूनम ओझा, रेखा बघेल, स्वान्ती, पूजा, संगीता के नाम सम्मिलित है इनके अतिरिक्त ग्यारह छात्राओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। संस्थान द्वारा बीस छात्र-छात्राओं को उनके अंकों के आधार पर बीस प्रतिशत शुल्क पर तैयारी करायी जायेगी। निःशुल्क शिक्षण हेतु बैच चार दिसंबर 2017 से प्रारम्भ होना है अतः छात्र-छात्रायें यथाशीघ्र स्योर सक्सैज कैरियर एकेडमी स्टेशन रोड एमजीपीजी काॅलेज के सामने संपर्क कर सकते हैं। ये जानकारी डा. प्रभाष्कर राय तथा कृष्ण कुमार कनक ने दी।इस दौरान सचिन बघेल, केडीएस चैहान, सचिन जैन आदि उपस्थित रहे। सचिन बघेल ने बताया कि अगले बैच की प्रवेश परीक्षा हेतु दो माह तैयारी का समय दिया जायेगा। आवेदन पत्र दस दिसम्बर 2017 से प्राप्त किये जा सकेंगे।