Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरूजी सेवा संस्थान करेगा कैंसर पीड़ितों की सहायता

गुरूजी सेवा संस्थान करेगा कैंसर पीड़ितों की सहायता

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गुरूजी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन की अध्यक्षता में हुयी। संस्थापक लाल जी बाबू श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्थान श्री तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरित मानस की चैपाई परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर आधारित है।
अगे बताया कि इस संस्थान की स्थापना में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (रजि.) प्रेरणास्त्रोत है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य मुख्य रूप से कैंसर पीड़ितों की सहायता एवं सामाजिक तथा राष्ट्रीय संस्था सभी के माता पिता, शिक्षक, आध्यात्मिक गुरू एवं परमपिता परमेश्वर को समर्पित संस्था है, जो इस संस्थान के सदस्य बनेंगे या परोक्ष, अपरोक्ष सहयोग करेंगे उन सभी का अपने गुरूआंे को समर्पण होगा। इस दौरान संस्थान की संरक्षक श्रीमती शीलमणि शर्मा, उप प्रबंधक प्रवीन कुमार अग्रवाल (हिटलर), उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, आय व्यय निरीक्षक ग्याप्रसाद भारद्वाज, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। बैठक में वर्धमान पैलेस के स्वामी रमेश चंद्र जैन, जैन मंदिर लोहियान गली के प्रवचनकर्ता इन्द्र कुमार जैन तथा एमजीएम स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।