Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सोमवार को रायबरेली जनपद में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के कुशल नेतृत्व में आगामी निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य सलोन तहसील के टाउन एरिया परसदेपुर तथा टाउन एरिया नसीराबाद में उप जिलाधिकारी सलोन श्रीराम सचान के दिशा निर्देश पर संजय कुमार शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के संरक्षण में संचालित विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सभी मतदाताओं को आगामी 29 नवंबर को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन एवं संयोजन एस0एस0 पांडे प्रधानाध्यापक एवं रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा किया गया। टाउन एरिया परसदेपुर मैं रैली को एसडीएम सलोन श्रीराम सचान द्वारा रवाना करते हुए मतदाताओं से अपील की सभी मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। टाउन एरिया परसदेपुर में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल तथा जूनियर हाईस्कूल परसदेपुर बच्चों ने जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां हम सब ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान कराना है । पहले मतदान फिर जलपान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसमें मोहम्मद फारुक सुभाष सिंह सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में टाउन एरिया नसीराबाद कन्या नसीराबाद जूनियर हाई स्कूल नसीराबाद बाबा बाल विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद सरस्वती बाल विद्या मंदिर के बच्चों एवं शिक्षकों ने जागरूकता रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें नायब तहसीलदार पवन कुमार ने मतदाताओं से अपील किया कि सभी मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । रैली में सहयोग उमेश श्रीवास्तव आदित्य पांडे बसंतलाल रामकरण कनोजिया वासुदेव राजेश आजाद यादव महेश मोदनवाल ने सहयोग प्रदान किया। रैली टाउन एरिया सभी मोहल्लों में मतदाताओं को जागरूक करते हुए मुख्य मार्ग एवं कस्बे में आगामीमतदान दिवस 29 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की । मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन एवं संयोजन कर रहे एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा ने कहा कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब मिलकर इस अभियान में सहयोग करें और मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें।