Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा बिठूर महोत्सव

20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा बिठूर महोत्सव

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में मुख्य मंत्री के विशेष निर्देश से बिठूर महोत्सव का भव्य आयोजन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जिसकी थीम 1857 क्रान्ति शौर्य एवं गंगा तटीय संस्कृति होगी। 5 दिवसीय कार्य्रकम में गंगा आरती, संस्कृतिक कार्य्रकम, लोक संस्कृति, शिल्प हाट, कृषि प्रदर्शिनी, विन्डेज कार रैली एवं फूड मेला आदि के कार्य्रकम भी समायोजित किया गए है और पूरी संभावना है कि प्रदेश के मुख्य मंत्री इस कार्य्रकम का उदघाटन करेंगे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित बिठूर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए समन्वय सचिव नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि बिठूर महोत्सव को राष्ट्रीय कलैंडर में आने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में प्रस्ताव तत्काल भिजवाए। उन्होंने ने यह भी निर्देशित किया कि इस महोत्सव के सम्पूर्ण आयोजन का कार्य भार अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को सौपा गया हैं। इसके साथ ही बिठूर टाउन एरिया के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह विशेष तौर घाटों की तथा बिठूर परिक्षेत्री की सफाई पर विशेष ध्यान दें। मण्डलायुक्त ने बताया कि बिठूर में नानाराव स्मारक प्रांगण में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विकास प्रदर्शनी, 1857 क्रान्ति की यात्रा प्रदर्शनी, शिल्प हाट / मेला , गंगा आरती के कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित होंगे। इसके साथ ही 20 दिसंबर को बिठूर में ही नाना राव प्रांगण में ही संगीतमय एकल नाट्य प्रस्तुति शेखर सेन मुंबई द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। 21 दिसंबर को उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र इलाहबाद द्वारा नाना राव पार्क बिठूर प्रांगण में ही लोक कला गदका मार्शल आर्ट पंजाब का प्रदर्शन होगा और उसके बाद ही भजन संध्या का प्रस्तुतिकरण अनुराधा पोडवाल द्वारा किया जायेगा। 22 दिसंबर को स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा नाना राव पार्क बिठूर प्रांगण में क्रांतिकारियों पर आधारित नाटक वीर वीरांगना प्रस्तुत किया जायेगा। 23 दिसंबर को उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद द्वारा गोटीपुआ मर्शल आर्ट, उड़ीसा का प्रस्तुतिकरण एवं उसके पश्चात हरिहरण एवं अन्य कलाकारों द्वारा संगीत बिठूर स्थित नाना राव पार्क प्रांगण में ही किया जायेगा। 24 दिसंबर दिन रविवार को उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृतिक इलाहबाद द्वारा लोक कला पाई डण्डा उत्तर प्रदेश एवं इसके बाद जुगल बंदी वीर गंगा तबला एवं ड्रम की प्रस्तुति की जाएगी यह भी बिठूर स्थित नाना राव पार्क बिठूर प्रांगण में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री सुरेंद्र सिंह ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि बिठूर महोत्सव को गंगा मिशन से जेड़ दिया जाये तो ज्यादा उचित होगा। बैठक में आई जी अलोक सिंह, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी, केडीए उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, एसपी पश्चिम, एसपी ट्रैफिक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।