Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई नृत्य की कार्यशाला

दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई नृत्य की कार्यशाला

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज शास्त्रीय नृत्य विशेषज्ञों देवेन्द्र शर्मा (कत्थक), हिमांशु महापत्रा (ओडिसी), मधु सिंह (भारतनाट्यम) को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शरदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने ‘इको फ्रेण्डली’ पौधा भेंट कर नृत्य विशेषज्ञों का स्वागत किया। तत्पश्चात देवेन्द्र शर्मा ने कत्थक नृत्य स्टेप करके उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। उसके बाद हिमांशु महापत्रा ने ओडिसी नृत्य के महत्व को समझाया। तदोपरांत मधु सिंह ने भी भरत नाट्यम स्टेप करके नृत्य की विशेषता बताते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के नृत्य सम्बंधी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। आगे बच्चों को समझाते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि आज कल लोग शास्त्रीय नृत्य से पाश्चात्य नृत्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिस कारण आज कल शास्त्रीय नृत्य का प्रभाव कम दिखाई दे रहा है जबकि हमारी संस्कृति में शास्त्रीय नृत्य का बहुत महत्व है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि बच्चे अब शास्त्रीय नृत्य को सीखकर इसमें भी अपना भविष्य बनायेंगे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी हर क्षेत्र की जानकारी होना जिसका हम समय-समय पर प्रबंध करते हैं। उसी क्रम में आज हमने विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है ताकि सभी छात्र-छात्रायें इससे लाभान्वित हो। इस मौके पर स्कूल स्टाफ आदि मौजूद थे।