Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 129305 मतदाता

नगर अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 129305 मतदाता

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत तृतीय चरण के चुनाव में बुधवार को 7ः30 बजे से वोट डाले जायेंगे। जिसमें 2 नगर पालिका व 7 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद तथा जनपद के समस्त नगरीय निकायों के सभासद प्रत्याशियों के भाग का फैसला होगा। 114 नगर अध्यक्ष व सभासद के लगभग 7 सैकड़ा प्रत्याशियों का फैसला 68064, पुरूष मतदाता 61241 महिला मतदाता कुल 129305 मतदाता उक्त प्रत्याशियों का मतदान कर उनके भाग्य का फैसला करेंगे। नगर पालिका स्तर की बात करें तो झींझक नगर पालिका में 29 मतदेय स्थलों पर 19357 मतदाता नगर पालिका पुखरायां के 31 मतदेय स्थलों के 17419 मतदाता। वहीं नगर पंचायत की बात करें तो अकबरपुर के 40 मतदेय स्थलों पर 23874 मतदाता, रूरा के 20 मतदेय स्थलों में 12857 मतदाता, शिवली में 10 मतदेय स्थलों पर 6296 मतदाता, अमरौधा में 12 मतदेय स्थलों में 7474 मतदाता, सिकन्दरा में 12 मतदेय स्थलों में 10584 मतदाता, डेरापुर में 10 मतदेय स्थलों में 5815 मतदाता, रसूलाबाद में 23 मतदेय स्थलो पर 16629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता अध्यक्ष व सभासद चुनेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी जोनल, सेक्टर मजिस्टेªटों को कठोर निर्देश दिये गये है किसी भी प्रकार के पक्षपात पूर्ण रवैया न अपनाया जाये।