Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योगी और मोदी सरकार किसानों की दुश्मनः-अकेला

योगी और मोदी सरकार किसानों की दुश्मनः-अकेला

शिवगढ़, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विधानसभा बछरावॉ के पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला ने बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार पर आम आदमी व किसानो को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की हितैशी बताने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बिजली दरों में ही 77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर ग्रामीणों किसानों की कमर तोड़ दी है। श्री अकेला ने बिजली की बढ़ोतरी को पुनः वपास लेने की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों को ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को भी 12 फीसदी बिजली दरे बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा की यही नहीं समूचे प्रदेश में जंगल राज्य कायम हो गया। अपराधों की झड़ियां लग गयी है। दिन प्रतिदिन बड़े बड़े आपराध बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गयी है। श्री अकेला ने कहा कि बिजली दरों को बढ़ा कर आम जन मानस की अर्थव्यवस्था भी चैपट हो जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की कोई प्राथमिकता नहीं रह गई है। इसी लिए तो उसने ग्रामीण क्षेत्र को पहला शिकार बनाया है। ग्रामीण क्षेत्र में अब फिक्स चार्ज 300 रूपये होंगे। जब कि पहले 180 रूपए हुआ करता था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में महा नगरों को 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र मे 18 घंटे बिजली देने का काम किया था। आज बिजली का कोई समय नहीं कब आये कब जाये। श्री अकेला कि बिजली की बढ़ी हुई दरो को वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि नहीं तो सपा पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। लगातार लोगों के बिलों में गड़बड़ी मिल रही है। बिजली कर्मचारी बिल ठीक कराने के नाम पर लोगो को ठग रहे है। सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की बातकर कर रही है और लोग लगातार ठगे जा रहे है।