Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वस्थ नागरिक ही सेवा के साथ ही राष्ट्र व समाजसेवा व परिवार सेवा ठीक से कर सकता हैः आलोक

स्वस्थ नागरिक ही सेवा के साथ ही राष्ट्र व समाजसेवा व परिवार सेवा ठीक से कर सकता हैः आलोक

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दो दिवसीय अन्तर जनपदीय पुलिस बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र आलोक कुमार सिंह व डीएम राकेश कुमार सिंह ने माती सिविल लाइन स्थित स्टेडियम में बैडमिन्टन खेल कर किया। दो दिवसीय अन्तर जनपदीय पुलिस बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम स्टेडियम में पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ उद्घोषणा के साथ ही जनपद झांसी और जालौन से आयी पुलिस खिलाडियों ने पहले बैडमिन्टन खेलकर धुआधार सटासट चिड़िया को हवा में उडाकर बैडमिन्टन से खेल का अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियों की वाहवाही लूटी। इटावा, फतेहगढ, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर आदि की पुलिस खिलाडी टीम द्वारा बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही खेलकूद, परिजनांे, रिश्तेदारों से निकट रहने की रूचि को हमेशा बरकरार रखना चाहिए इससे सकरात्मक ऊर्जा मिलती है वहीं स्वस्थ्य शरीर मंे स्वस्थ्य मस्ष्तिक का विकास होता है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन कर राष्ट्र व समाज की सेवा ठीक से कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बल में छिपी प्रतिभाओं को विकसित कर कीड़ांगन में कौशल प्रदर्शन का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना तथा उनमें एकता बन्धुत्व, नेतृत्व, स्वावलम्बन, अनुशासन एवं सहभागिता परिजनों, मित्रजनों आदि के प्रति भावनात्मक लगाव परस्पर निकट आने की जैसे उदात्त मानवीय गुणों का विकास करना होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेलों को खेल की भावना से खेले तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी अव्वल आये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने भी मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा विभिन्न जनपद से आये पुलिस बल के युवा खिलाड़ियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने युवा पुलिस खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कि वे सकारात्मक और रचनात्मक सोच और ऊर्जा से हमेशा अपने को लबालब रखे। इस लिए खेल के साथ ही अन्य कार्यो में भी अपनी रूचि को बनाये। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीओ एके श्रीवास्तव, जिला की्रडाधिकारी सुनील भारती, अध्यापक अरूण गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एके सचान द्वारा किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र आलोक कुमार सिंह व डीएम राकेश कुमार सिंह ने खिलाडियों का हाथ मिलाकर परिचय भी प्राप्त किया। इस मौके पर सीओ लाइन अजय कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।