Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिट्टी से भरा ट्रैक्टर असंतुलित होकर बाइक से टकराया

मिट्टी से भरा ट्रैक्टर असंतुलित होकर बाइक से टकराया

⇒बाइक सवार चार लोग हुये घायल-लाया गया जिला अस्पताल
⇒कहीं अवैध खनन का तो नहीं मामला?
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ के सामने ही एक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने असंतुलित होकर एक बाइक में टक्कर मार दी। जिस पर चार लोग सवार थे जिसमें तीन गंभीर घायल हो गये जबकि एक को मामूली चोट आयी। इतना ही नहीं फिर थाने में जा घुसा, जिससे टाॅयलेट की दीवार टूट गयी। चालक मौके से फरार हो गया। मामले को देख अवैध खनन का प्रतीत होता है। फिलहाल अवैध खनन से एसओ ने इनकार किया है। पर कुछ सवाल यही दर्शा रहे हैं।
बताते चलें कि थाना खैरगढ़ क्षेत्र गांव शेखपुरा निवासी देवेंद्र पुत्र कान्ता प्रसाद, मुन्नेश पुत्र रामनाथ, सीटू पुत्र जगदीश और दिनेश एक बाइक पर सवार होकर तड़के घर से निकले थे। वह थाना खैरगढ़ के सामने से ही गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आता मिट्टी से भरा ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और उसने बाइक में टक्कर मारते हुये सीधे थाने में जा घुसा, जिससे थाने की टाॅयलेट दीवार टूट गयी। मौका देखकर चालक फरार हो गया। घायलों को मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस जिला अस्पताल लायी। जहां चिकित्सक के अनुसार इलाज यहां हो रहा था, मगर परिजनों ने आनन-फानन में आगरा ले जाने की तैयारी कर ली। जब मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था क्या पर बात की तो परिजनों ने कहा ऐसी कोई बात नहीं था इस पर कोई खबर न बनाने का आग्रह किया, इससे मामला संदिग्ध तो लगने ही लगा, जब एसओ खैरगढ़ सुजात हुसैन से बात की तो उनका कहना था कि ट्रैक्टर असंतुलित होकर बाइक से टकरा गया और थाने की दीवार तोड़ दी, जब उनसे अवैध खनन होने की बात कही तो कहना था कि ट्रैक्टर खाली था उसमें कुछ नहीं था, देखने पर पता चला ट्राॅली में तो मिट्टी भरी हुई थी। इससे कहीं न कहीं कोई न कोई गड़बड़ी होने के आसार नजर आ रहे हैं।