Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कड़ाके की ठंड में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन लगाने को मजबूर

कड़ाके की ठंड में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन लगाने को मजबूर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नोटबंदी के बाद बैंकों में नकदी संकट से लोगों की जेबें भी ठंडी हो गई हैं। शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंड में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन लगाए रहे पर नोटों की कमी होने से लोग मायूस होकर लौट गए। सुबह कोहरा व कड़ाके की ठंड के बाद भी बैंकों के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बैंकों में नकदी न होने से ग्राहकों को भुगतान नहीं हुआ। कई बैंक शाखाओं में कैश खत्म होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरूरतमंद लोग रोज बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। घरों में शादी, फसलों में खाद, कीटनाशक, बच्चों की फीस समेत अन्य घरेलू जरूरतों के चलते किसान, व्यापारी व लोगों कों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा समेत रसूलाबाद, झीझक, अकबरपुर, रूरा, सिकन्दरा, पुखरायां आदि जगहों पर शुक्रवार सुबह से ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। कस्बा अकबरपुर की स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कारपोरेशन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक व पंजाब नेशनल बैंक के बाहर सुबह से ही लोग कतार में लग गये। बड़ौदा ग्रामीण बैंक में पैसा खत्म होने के चलते लोगों को निराश लौटना पड़ा। बैंक आफ इंडिया की शाखा में अधिकतम दस हजार तक भुगतान किया गया। स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में बीस हजार रुपये तक भुगतान किया गया। अन्य बैंकों में भी सीमा से कम भुगतान पर ग्राहकों ने नाराजगी जताई। वही एसबीआई बैंक के एटीएम में भीड़ के चलते एक घटे में कैश समाप्त हो गया। लाइन में लगे लोगों को निराशा हाथ लगी।