Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनधन खातों में नही होगी जमा व निकासी

जनधन खातों में नही होगी जमा व निकासी

रसधान, कानपुर देहात जन सामना ब्यूरो। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रसधान कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए खुलवाये गये जन-धन खाताधारकों के समस्त खातों पर करीब दो दिन पूर्व ही जमा व निकासी पर प्रतिवंध लगा दिया गया था, इसीक्रम मे आज बहुत से बेचारे जरूरतमंद गरीब दो तीन घंटे लाईन मे लगने के बाद जैसे ही कैश काउंटर पर पहुंचे तो उन्हे आदेशानुसार जनधन खातो पर जमा व नकासी बंद होने की बात कहकर पूरे दिन चलता किया जाता रहा ध्यही वात दो दिन पहले खाता धारको शॉंत कुमार, डा.महेश माथुर, रबींद्र कुमार, देवेश बाबू आदि सहित मौजूद थे।